IND vs SA: टीम इंडिया के लिए सामने आई बुरी खबर, वनडे सीरीज से पहले ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर हुए कोरोना पॉजिटिव
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच आज से केपटाउन (Cape Town) में तीसरा और निर्णायक टेस्‍ट मैच खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज (Test Series) के बाद टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) भी खेली जानी हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) कोरोना (Corona) पॉजिटिव पाए गए हैं और उनका 19 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलना संदिग्ध है. IND vs SA 3rd Test: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर

22 साल के खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर को बेंगलुरु में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और मुंबई में सीमित ओवरों के अन्य खिलाड़ियों के साथ नहीं जोड़ा गया है, जिन्हें एक या दो दिन में दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होना है. बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा कि वॉशिंगटन कोरोना संक्रमित हैं और अब तक मुंबई में वनडे के खिलाड़ियों के साथ नहीं जुड़ा है. वह बेंगलुरु में था जब पॉजिटिव पाया गया.

चोट के कारण पिछले साल इंग्लैंड दौरे से बाहर चल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी की थी और अपनी टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन भी किया था, जहां तमिलनाडु की टीम फाइनल में पहुंची थी.

वॉशिंगटन सुंदर वनडे सीरीज के लिए चुने गए अन्य खिलाड़ियों के साथ चार्टर्ड विमान में नहीं जा पाएंगे. वनडे सीरीज से पहले ही रोहित शर्मा बाहर हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 जनवरी से पार्ल में खेला जाएगा. दूसरा वनडे मैच पार्ल में ही 21 जनवरी को होगा, जबकि अंतिम मैच 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा.