IND vs SA 3rd Test: तीसरे टेस्ट में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, तोड़ सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड

कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अबतक कुल 70 शतक जड़े हैं. विराट कोहली से आगे रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम 71 शतक और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम 100 शतक दर्ज हैं. बता दें कि विराट कोहली के बल्ले से साल 2019 से लेकर अब तक एक भी शतक नहीं निकला हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: Instagram/virat.kohli)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच आज से केपटाउन (Cape Town) में तीसरा और निर्णायक टेस्‍ट मैच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय टीम के पास इस बार साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने का मौका है. इस बीच टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. इस बीच तीसरे टेस्ट में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इतिहास रच सकते हैं. IND vs SA 3rd Test Day 1: निर्णायक टेस्ट में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर रही हैं दोनों टीमें, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ते ही एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लेंगे और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे. अगर विराट कोहली केपटाउन में शतक जड़ने में कामयाब रहते हैं, तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 42 शतक जड़ने वाले कप्तान बन जाएंगे. फिलहाल किंग कोहली के नाम टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर कप्तान अब तक कुल 41 शतक हैं और वह रिकी पोंटिंग के साथ बराबरी पर हैं.

बतौर कप्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

विराट कोहली - 41 शतक/रिकी पोटिंग - 41 शतक

ग्रीम स्मिथ - 33 शतक

स्टीव स्मिथ - 20 शतक

माइकल क्लार्क - 19 शतक

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली तीसरे और निर्णायक टेस्ट में शतक जड़ते ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे. 11 जनवरी से 15 जनवरी तक टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया अगर तीसरे टेस्ट मैच को भी जीत लेता है, तो वह दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच देगा. बता दें कि 29 साल के इतिहास में टीम इंडिया कभी भी दक्षिण अफ्रीका में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है.

कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अबतक कुल 70 शतक जड़े हैं. विराट कोहली से आगे रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम 71 शतक और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम 100 शतक दर्ज हैं. बता दें कि विराट कोहली के बल्ले से साल 2019 से लेकर अब तक एक भी शतक नहीं निकला हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली के पास रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका हैं.

Share Now

\