IND vs SA 3rd Test Day 2: पूर्व दिग्गज बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, यहां पढ़ें पूरी खबर

टीम इंडिया पहला टेस्ट मुकाबला जीत चुकी है. वहीं, दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम कर सकती है. भारत ने अभी तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में जीत हासिल नहीं की है लेकिन इस बार उनके पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/ICC)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच केपटाउन (Cape Town) में तीसरा और निर्णायक टेस्‍ट मैच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारतीय टीम के पास इस बार साउथ अफ्रीका में इतिहास रचने का मौका है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में महज 223 रन बनाए. दूसरे दिन भारत को अपने तेज गेंदबाजों से आस है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. IND vs SA 3rd Test Day 2: दक्षिण अफ्रीका को लगा तीसरा बड़ा झटका, केशव महाराज 25 रन बनाकर लौटे पवेलियन

पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कहा है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खेल के दूसरे दिन 4 विकेट लेंगे. वहीं उन्होंने साउथ अफ्रीका के पहली पारी में बढ़त ले सकती हैं. चोपड़ा ने आगे कहा है मुझे ऐसा लग रहा है कि टेम्बा बवुमा और कीगन पीटरसन मिलकर 60 से ज्यादा रन जड़ेंगे. इसके अलावा टीम इंडिया का जो सबसे बड़ा कांटा था डीन एल्गर उसे जसप्रीत बुमराह ने बाहर निकाल फेंका है. दूसरे दिन के खेल में दक्षिण अफ्रीका की टीम अच्छी साझेदारी जरूर करेगी क्योंकि पिच से गेंदबाजों को उतनी मदद नहीं मिलने वाली है.

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट में अबतक 41 बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान दोनों टीमों का पलड़ा लगभग एक बराबर रहा है. टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका को अबतक 15 मुकाबलों में हराया है, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 16 मुकाबलों में मात दी है. इसके अलावा दोनों टीमों के 10 मैच ड्रा रहे हैं.

टीम इंडिया पहला टेस्ट मुकाबला जीत चुकी है. वहीं, दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. अब टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम कर सकती है. भारत ने अभी तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में जीत हासिल नहीं की है लेकिन इस बार उनके पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलना हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे 19 जनवरी को बोलैंड पार्क  जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में होंगे.

Share Now

\