IND vs SA 3rd T20I: बेंगलुरु में कल बारिश के साथ आंधी तूफान आने की प्रबल संभावना
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में भारी बारिश की वजह से रद्द हो गया था. वहीं इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बादलो ने डेरा डाल रखा है. ऐसी स्थिति में तीसरे मैच के दौरान भी बारिश के वजह से मैच में दिक्कतें आ सकती हैं.
India vs South Africa 3rd T20I 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच धर्मशाला (Dharamshala) में भारी बारिश की वजह से रद्द हो गया था. वहीं इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी बेंगलुरु (Bengaluru) के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में बादलो ने डेरा डाल रखा है. ऐसी स्थिति में तीसरे मैच के दौरान भी बारिश के वजह से मैच में दिक्कतें आ सकती हैं.
Accu Weather के अनुसार बेंगलुरु (Bengaluru) का मौसम इन दिनों खराब चल रहा है और रविवार को आसमान में काले बादल छाए रहेंगे. इस दौरान हल्की-फुल्की बारिश भी हो सकती है. साथ ही आंधी तूफान आने की भी संभावना है. बारिश आने की 56 फीसदी संभावना है. वहीं रात में बारिश की संभावना 40 फीसदी है.
बता दें कि मौजूदा सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है. भारत ने दूसरे T20 मुकाबले में मेहमान टीम को मोहाली (Mohali) में सात विकेट से करारी मात दी थी. इस मैच में विपक्षी टीम के लिए कप्तान क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने जहां 52 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली थी, वहीं भारतीय टीम के लिए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने नाबाद 72 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली थी. यह भी पढ़ें- विराट कोहली बनें T20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट
इस दौरान विराट कोहली ने अपने हमवतन खिलाड़ी रोहित शर्मा को T20 क्रिकेट में पछाड़कर इस फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया. बता दें कि T20 क्रिकेट में विराट कोहली के नाम अब 2441 रन है, वहीं रोहित शर्मा के नाम 2434 रन दर्ज है.