टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और अंतिम वनडे केपटाउन में खेला जा रहा है. टीम इंडिया सीरीज में 0-2 से पीछे है. अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. दक्षिण अफ्रीका ने 49.5 ओवर में 287 रन बनाकर सिमट गई. टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए 288 रनों की जरूरत हैं. इस बीच टीम इंडिया को दूसरा बड़ा झटका लगा हैं. 61 रन बनाकर एंडिले फेहलुकवायो का शिकार हुए. नए बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आए हैं. टीम इंडिया 117/2
3RD ODI. WICKET! 22.2: Shikhar Dhawan 61(73) ct Quinton De Kock b Andile Phehlukwayo, India 116/2 https://t.co/2aNhtssexO #SAvIND
— BCCI (@BCCI) January 23, 2022