IND vs SA 2nd Test: केपटाउन में खेला जाएगा टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच, इस पिच पर कुछ ऐसा रहा हैं भारत का रिकॉर्ड

इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहली पारी में टीम इंडिया महज 245 रन पर सिमट गई, लेकिन उसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने 408 रन बना दिए, जिसमें डीन एल्गरल ने अकेले 185 रनों की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बन गए.

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को एक पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में अपने प्रदर्शन से निराश किया. पहली पारी में केएल राहुल (KL Rahul) को छोड़कर कोई दूसरा बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. वहीं दूसरी पारी में केवल स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ही रन बना सकें. Year Ender 2023: इस साल टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए आर अश्विन ने मचाया कोहराम, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट; यहां देखें स्टार गेंदबाज के शानदार आंकड़े

केपटाउन में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

अब टीम इंडिया का दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. केपटाउन के इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में अबतक कुल 6 मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया को एक भी मैच में जीत हासिल नहीं हुई है.

केपटाउन में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में पहला टेस्ट मैच 2-6 जनवरी 1993 में खेला गया था, जो ड्रॉ हुआ था.

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में दूसरा टेस्ट मैच 2-6 जनवरी 1997 में खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 282 रनों से जीत दर्ज की.

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में तीसरा टेस्ट मैच 2-6 जनवरी 2007 में खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत हासिल की.

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में चौथा टेस्ट मैच 2-6 जनवरी 2011 में खेला गया था, जो ड्रॉ हुआ था.

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में पांचवां टेस्ट मैच 5-8 जनवरी 2018 में खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 72 रनों से हराया था.

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में छठां मैच 11-14 जनवरी 2022 में खेला गया था, इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हराया था.

अब इन दोनों टीमों के बीच केपटाउन में सातवां मुकाबला 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच में खेला जाएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया इस मैदान पर साउथ अफ्रीका को हराती हैं या नहीं. टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाएगी, क्योंकि केवल 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में से पहला टेस्ट टीम इंडिया हार चुकी है. अब अगर टीम इंडिया दूसरा टेस्ट मैच जीत भी जाती है, तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के मैदान पर यह टेस्ट मैच खेला गया था.

इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहली पारी में टीम इंडिया महज 245 रन पर सिमट गई, लेकिन उसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने 408 रन बना दिए, जिसमें डीन एल्गरल ने अकेले 185 रनों की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बन गए. वहीं, टीम इंडिया दूसरी पारी में भी केवल 131 रन ही बना पाई और यह मैच पारी और 32 रनों से हार गई.

Share Now

संबंधित खबरें

Team India Squad For Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में इन बल्लेबाजों पर BCCI ने खेला बड़ा दाव, यहां जानें इन धुरंधरों के वनडे रिकॉर्ड

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर 109 रन बनाए, 202 रनों की की बनाई बढ़त; यहां देखें दूसरे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान, संजू सैमसन को एक बार फिर किया गया अनदेखा; सेलेक्टर्स ने ऋषभ पंत पर जताया भरोसा; यहां देखें दोनों दिग्गजों के आकंड़ें

Suryakumar Yadav T20I Stats Againts England: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन, यहां देखें भारतीय कप्तान के आकंड़ें

\