IND vs SA 2nd T20: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे T20 मुकाबले में होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें इस मैच से जुड़ी हर जानकारी

यहां पहला टी20 मुकाबला टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ही खेला गया था. अक्टूबर 2015 में हुए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टीम इंडिया को छह विकेट से हराया था. वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए थे और बाद में श्रीलंका की पूरी टीम महज 87 रन पर ऑलआउट हो गई थी.

टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo Credits: Twitter/BCCI)

कटक: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मैच रविवार को कटक (Cuttak) के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच हुए पहले टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए सीरीज पर 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज में बने रहना है तो टीम इंडिया के लिए दूसरे मैच में जीत दर्ज करना जरूरी होगा. धुरंधर आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने Team India में अपनी वापसी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहीं यह बात

इस पिच पर अब तक महज दो टी20 मुकाबले खेले गए हैं. एक बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीता है, वहीं दूसरी बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मुकाबला अपने नाम किया था. यहां की पिच थोड़ी स्लो है. इस पिच पर गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलेगी. यहां की पिच थोड़ी स्लो है. इस पिच पर गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकती हैं. इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा. ऐसे में, टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है.

इस पिच पर कैसा रहा है टी20 रिकॉर्ड

यहां पहला टी20 मुकाबला टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ही खेला गया था. अक्टूबर 2015 में हुए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टीम इंडिया को छह विकेट से हराया था. वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए थे और बाद में श्रीलंका की पूरी टीम महज 87 रन पर ऑलआउट हो गई थी.

हेड टू हेड आंकड़ें

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए अब तक 16 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 9 मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. तो वहीं 7 मैचों का रिजल्ट दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में रहा है. हेड टू हेड आंकडों के लिहाज से देखें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी है.

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच 12 जून को बाराबती स्टेडियम, कटक में खेला जाना है. वहीं, सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 जून को एसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम में होगा. 17 जून को चौथा मुकाबला सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन, राजकोट में खेला जाएगा. साथ ही आखिरी और पांचवा टी20 मुकाबला 19 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. यह सारे मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे.

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन:-

टीम इंडिया: ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्क्रम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डूसें, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे.

Share Now

\