IND vs SA 2nd ODI: कल होगा टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच महामुकाबला, देखें हेड टू हेड आंकड़े
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे खेला जाएगा. टॉस दोपहर 1.30 बजे होगा. पहले वनडे में टीम इंडिया के लिए वेंकटेश अय्यर ने अपना वनडे डेब्यू किया. वहीं मार्को जेनसेन दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू किया. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा.
मुंबई: पहले वनडे मुकाबले में हार से आहत टीम इंडिया (Team India) को अगर तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) को जिंदा रखना है, तो उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों को दूसरे वनडे में बेहतर प्रदर्शन करना होगा. दूसरा वनडे मैच कल यानी 21 जनवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा. दूसरे वनडे में टीम इंडिया के लिए जीत बेहद जरूरी है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका (South Africa) पहला वनडे जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. Ind vs SA 2nd ODI, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पहले मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया जिससे टीम को 31 रन से हार का मुंह देखना पड़ा. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अच्छी वापसी की हैं. धवन ने कोहली के साथ मिलकर टीम इंडिया की उम्मीद जगाई लेकिन यह साझेदारी टूटते ही धीमी पिच पर भारतीय मध्यक्रम बिखर गया. ऐसे में दूसरे वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता हैं.
हेड टू हेड आंकड़े
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट में अबतक 34 बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया ने वनडे में दक्षिण अफ्रीका को अबतक 10 मुकाबलों में हराया है, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 22 वनडे में मात दी है. इसके अलावा दोनों टीमों के 2 मैच ड्रा रहे हैं.
मैच 34
टीम इंडिया 10
दक्षिण अफ्रीका 22
ड्रा 02
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे खेला जाएगा. टॉस दोपहर 1.30 बजे होगा. पहले वनडे में टीम इंडिया के लिए वेंकटेश अय्यर ने अपना वनडे डेब्यू किया. वहीं मार्को जेनसेन दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू किया. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा.
दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन:
टीम इंडिया: केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर.
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), जानेमन मलान, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वॉन डेर डुसेन, डेविड मिलर, वायने पारनेल, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, सिसांदा मगाला, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी.