Ind vs Sa, 1st Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह लेंगे रिद्धिमान साहा

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर कुछ नए खिलाड़ियों को साथ आई है और उसके खिलाफ मेजबान टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. कप्तान फाफ डु प्लेसिस सहित मौजूदा टीम के सिर्फ पांच खिलाड़ी पिछली बार भारत दौरे पर आई टीम का हिस्सा थे, जिसे तब टेस्ट श्रृंखला में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था.

ऋषभ पंत (Photo: Getty)

बुधवार 2 अक्टूबर को टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए मैदान में उतरेगी. इस टेस्ट मैच से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साफ कर दिया है कि इस टेस्ट मैच में रिद्धिमान साहा विकेट-कीपिंग करेंगे. साहा पूरी तरह से फिट हो गए हैं और विशाखापट्नम में स्टंप के पीछे नजर आएंगे. इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले पंत को शायद टीम से बाहर ही बैठना पड़ेगा. पंत के वनडे फॉर्म को लेकर कई लोग सवाल खड़े कर रहे थे. वे बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे जिसके चलते पूर्व क्रिकेटर और समीक्षक उनकी आलोचना कर रहे थे.

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर कुछ नए खिलाड़ियों को साथ आई है और उसके खिलाफ मेजबान टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. कप्तान फाफ डु प्लेसिस सहित मौजूदा टीम के सिर्फ पांच खिलाड़ी पिछली बार भारत दौरे पर आई टीम का हिस्सा थे, जिसे तब टेस्ट श्रृंखला में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, भारत घरेलू सरजमीं पर रिकार्ड लगातार 11वीं टेस्ट श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगा और उसे दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण से बचना होगा.

यह भी पढ़े: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जाएंगे इंग्लैंड, स्ट्रेस फ्रैक्चर पर डॉक्टरों की लेंगे राय

भारत:

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा और शुभमन गिल

दक्षिण अफ्रीका:

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), तेम्बा बावुमा, थ्युनिस डि ब्रुयिन, क्विंटन डिकाक, डीन एल्गर, जुबैर हमजा, केशव महाराज, एडन मार्कराम, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, एरिक नॉर्टजे, वरनन फिलेंडर, डेन पीट, कागिसो रबादा और रूडी सेकेंड

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs SA, Johannesburg Weather & Pitch Report: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 मुकाबले में बारिश डालेगी बाधा? यहां जानें जोहानसबर्ग का मौसम और वांडरर्स स्टेडियम के पिच का हाल

IND vs SA 4th T20I 2024 Dream11 Prediction: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 में होगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुनें बेस्ट फैंटसी प्लेइंग इलेवन

ENG vs WI 3rd T20I 2024 Scorecard: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर सीरीज़ में बनाई 3-0 की अजेय बढ़त, साकिब महमूद, इंग्लिश बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

IND vs SA 4th T20I 2024 Mini Battle: दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत चौथे टी20 वैसे खिलाड़ी जो एक दूसरे को कर सकते है परेशान, यहां जानें मिनी बैटल के बारे में फुल डिटेल्स

\