IND vs SA 1st Test: पहले टेस्ट में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में राहुल द्रविड़ और वीरेंदर सहवाग को छोड़ देंगे पीछे

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है, और पहले टेस्ट में 'रन मशीन' एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा सकते हैं. विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 मैचों की 24 पारियों में 1236 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने टेस्ट में 3 शतक जड़े हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया (Team India) अब मेजबान टीम के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए तैयार है.जिसकी शुरुआत सेंचुरियन (Centurion) में 26 दिसम्बर से होगी. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से न्यूलैंड्स (Newlands) में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. IND vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जसप्रीत बुमराह का कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दिलचस्प आंकड़े

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में अभी तक कुल 28 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान महज 3 टेस्ट मैच ही सिर्फ ड्रा हुए हैं जबकि 25 मुकाबलों के रिजल्ट आए हैं. सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में 9 मैच ऐसे रहे जब जीतने वाली टीम ने रन और एक पारी से जीत हासिल की है. सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पिछले 13 मैचों में रिजल्ट आए हैं. सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए काफी मदद रहती है.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है, और पहले टेस्ट में 'रन मशीन' एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा सकते हैं. विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 मैचों की 24 पारियों में 1236 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने टेस्ट में 3 शतक जड़े हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर के बाद इस लिस्ट में पूर्व घातक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ हैं. अगर पहले टेस्ट में विराट कोहली महज 71 रन बना लेते हैं, तो वह वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे.

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. सचिन तेंदुलकर ने 45 पारियों में 1741 रन बनाए हैं. वहीं, वीरेंदर सहवाग ने 1306 रन बनाए हैं और राहुल द्रविड़ ने 1252 रन बनाए हैं.

विराट कोहली केवल 17 रन बनाते हैं तो वह राहुल द्रविड़ को इस लिस्ट में पीछे छोड़ देंगे और 71 रन बनाकर वह वीरेंद्र सहवाग को भी पीछे छोड़ देंगे. फिर विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे.

सचिन तेंदुलकर- 1741 रन

वीरेंद्र सहवाग- 1306 रन

राहुल द्रविड़- 1252 रन

विराट कोहली- 1236 रन

टीम इंडिया का सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया ने सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 1 मैच में जीत दर्ज किया है जबकि 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा हैं. टीम इंडिया ने सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में पिछला टेस्ट 2021 में खेला था, जिसमें टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हराया था. इस ग्राउंड पर टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस मैदान पर 'किंग' कोहली के बल्ले से एक शतकीय पारी भी निकली थी. विराट कोहली ने सेंचुरियन के इस ग्राउंड पर 211 रन बनाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS 1st Test 2024 Day 2 Live Streaming: बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया होगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Jasprit Bumrah Milestone: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह पर्थ में किया कमाल, अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले बने दूसरे गेंदबाज

WI vs BAN 1st Test 2024 Live Scorecard: पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने जीता टॉस, वेस्टइंडीज पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें मैच का प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

IND vs AUS 1st Test 2024 Day 2 Preview: पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच छिड़ेगी वापसी की जंग, यहां जानें मौसम, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\