मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान के साथ 208 रन बनाए. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया के बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौट गए जिसके बाद केएल राहुल (KL Rahul) ने पारी को संभाल लिया. केएल राहुल पहले दिन का खेल खत्म होने तक 70 रन बनाकर नाबाद रहे थे. साउथ अफ्रीका की तरफ से स्टार गेंदबाज कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने 5 विकेट झटके.
साउथ अफ्रीका में केएल राहुल का बड़ा कमाल
सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में केएल राहुल को छोड़कर अभी तक सभी भारतीय बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहा. कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा समय नहीं बिता सका. लेकिन केएल राहुल ने एक छोर से पारी को संभाले हुआ है. इस बीच केएल राहुल ने मैच के पहले ही दिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं. केएल राहुल ने से पहले केवल 2 भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसा कारनामा किया था. How To Watch IND vs SA 1st Test Day 2 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, यहां जानें कब,कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त
इस खास क्लब में हुए शामिल
बता दें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल टेस्ट में पहली बार बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल रहे हैं. इससे पहले केएल राहुल वनडे और टी20 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल चुके हैं. इसी के साथ केएल राहुल तीनों ही फॉर्मेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारत के बाहर 50+ रन की पारी खेलने वाले तीसरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये अनोखा कारनामा केवल एमएस धोनी और ऋषभ पंत ही कर सके थे.
टीम इंडिया के ये स्टार बल्लेबाज रहे फ्लॉप
टीम इंडिया की पहली पारी में केएल राहुल के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सका. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 5 रन और यशस्वी जयसवाल 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद शुभमन गिल भी 2 रन बनाकर आउट हो गए. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना सके. विराट कोहली 38 रन और श्रेयस अय्यर 31 रन बनाकर अपना विकेट गवां बैठे.