IND vs SA 1st Test: कल से शुरू होगा टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट, देखें हेड टू हेड आंकड़े

आज तक टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में कोई सीरीज नहीं जीती है. टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद युवा बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को टीम में शामिल किया गया हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रियांक अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज कल से होने जा रहा है. टीम इंडिया की अगुवाई विराट कोहली (Virat Kohli) करेंगे जबकि दक्षिण अफ्रीका की कमान डीन एल्गर (Dean Elgar) के पास होगी. दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा हैं. भारतीय टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे धुरंधर खिलाड़ियों के बिना मैदान में उतरेगी. Ind Vs SA Test Series 2021-22: इन भारतीय धुरंधरों ने दक्षिण अफ्रीका में मचाया हैं कोहराम, चटकाए है सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

आज तक टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका में कोई सीरीज नहीं जीती है. टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद युवा बल्लेबाज प्रियांक पांचाल को टीम में शामिल किया गया हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रियांक अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है. जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी की टेस्ट टीम में वापसी हुई है. इन खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ आराम दिया गया था.

हेड टू हेड आंकड़े

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट में अबतक 39 बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान दोनों टीमों का पलड़ा लगभग एक बराबर रहा है. टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका को अबतक 14 मुकाबलों में हराया है, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 15 मुकाबलों में मात दी है. इसके अलावा दोनों टीमों के 10 मैच ड्रा रहे हैं.

मैच                               39

टीम इंडिया                14

दक्षिण अफ्रीका         15

ड्रा                                 10

सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं. कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ते ही एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लेंगे और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ देंगे. अगर विराट कोहली सेंचुरियन में शतक जड़ने में कामयाब रहते हैं, तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 42 शतक जड़ने वाले कप्तान बन जाएंगे. फिलहाल किंग कोहली के नाम टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर कप्तान अब तक कुल 41 शतक हैं और वह रिकी पोंटिंग के साथ बराबरी पर हैं.

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलना हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट कल से खेला जाएगा. वहीं, दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच जोहानिसबर्ग में और तीसरा 11 से 15 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा. पहला वनडे 19 जनवरी को बोलैंड पार्क  जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में होंगे.

Share Now

\