IND vs SA 1st T20: आज टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा पहला टी20, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

IND vs SA 1st T20: आज से टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत होगी. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज डरबन के किंग्समीड में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (Photo Credits: Twitter)

India vs South Africa 1st T20I: गुरुवार को टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका (South Africa) पहुंच गई है. साउथ अफ्रीका दौरे पर सबसे पहले टीम इंडिया को 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेलेगी. इस सीरीज की शुरुआत आज यानी 10 दिसंबर से होने वाली हैं. सीरीज का पहला मुकाबला डर्बन (Durban) में खेला जाना है. टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में हैं.

इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में हुए हालिया टी20 सीरीज में अपने प्रदर्शन से जमकर सुर्खियां बटोरे थे. लेकिन साउट अफ्रीकी सरजमीं पर इन युवाओं का असली परीक्षा होने जा रहा है. यहां की तेज और उछाल भरी पिचों पर सूर्यकुमार यादव की यूथ सेना के खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. IND vs SA, 1st T20 Stats And Record Preview: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा. इस मैदान पर ज्यादा बड़े स्कोर देखने को नहीं मिलते हैं. पिच काफी स्लो भी रहती है. इस मैच में ओस का भी असर नहीं रहने वाला है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले सकती है.

टीम इंडिया के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं पारी की शुरूआत

साउथ अफ्रीका के पहले टी20 मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल पारी की आगाज कर सकते हैं. दरअसल, लेफ्ट और राइट हैंड कॉम्बिनेशन के चलते यह फैसला लिया जा सकता है. ऐसे में पहले टी20 मुकाबले में शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलेगा. तीन नंबर पर श्रेयस अय्यर और चार नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलेंगे. इसके बाद रिंकू सिंह, जितेश शर्मा और रविंद्र जडेजा नजर आ सकते हैं. गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार के साथ रवि बिश्नोई एक्शन में जिम्मा संभालते नजर आ सकते हैं.

ऐसी नजर आ रही है साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी

साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज लंगी नगिदी चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं कगीसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे पहले ही इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में पहले टी20 मुकाबले में गेराल्ड कोएत्जी, एंडीले फेहलुकवायो और नांद्रे बर्जर एक्शन में गेंदबाजी करते हुए देखें जा सकते हैं. बल्लेबाजी में हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और कप्तान एडन मार्करम हैं.

मैच प्रिडिक्शन

बता दें कि टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में कई नए खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगी. ऐसे में आज का ये मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है. मैच प्रिडिक्शन मीटर में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, लेकिन साउथ अफ्रीकी की टीम अपने घर पर खेल रही है. ऐसे में साउथ अफ्रीका को होम एडवांटेज भी मिलेगा.

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: रीज़ा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नंद्रे बर्गर, तबरेज़ शम्सी.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

Share Now

\