IND vs PAK, World Cup 2023: विराट कोहली-शाहीन शाह अफरीदी से लेकर बाबर आजम-जसप्रीत बुमराह तक, इन दिग्गज खिलाड़ियों के बीच होगी जंग
इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जा रहा हैं. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे.
मुंबई: आईसीसी क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket ODI World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले का क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच ये हाईवोल्टेज मुकाबला कल यानी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार आठवीं जीत के लिए मैदान पर उतरेगी.
इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जा रहा हैं. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. IND vs PAK Top Bowlers: वनडे इतिहास में टीम इंडिया और पाकिस्तान के इन गेंदबाजों ने बरपाया हैं कहर, यहां जानें टॉप पर कौनसा हैं गेंदबाज
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अब तक 134 वनडे मैच खेल गए हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच एक शानदार मैच होने वाला है. इस मैच का इंतजार क्रिकेट के फैंस पिछले 4 सालों से कर रहे हैं क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला वर्ल्ड कप का मैच हमेशा ऐतिहासिक होता है.
विराट कोहली बनाम शाहीन अफरीदी
इस लिस्ट में पहला पेयर विराट कोहली और शाहीन शाह अफरीदी का है. इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच पिछले कुछ सालों में काफी रोमांचक मुकाबला देखा गया है. शुरुआत में विराट कोहली को बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने फंसते हुए देखा गया है. हालांकि, एक बार सेट हो जाने के बाद विराट कोहली का बल्ला बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने भी अच्छा-खासा चलता है. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हुए पिछले मैच में भी विराट कोहली ने शाहीन शाह अफरीदी की गेंद को काफी बार बॉउंड्री के बाहर पहुंचा था. ऐसे में इस बार भी इन दोनों खिलाड़ियों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.
बाबर आज़म बनाम जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शानदार बल्लेबाज हैं. बाबर आजम की बल्लेबाजी लाजवाब रहती है. ऐसे में बाबर आजम के सामने जब जसप्रीत बुमराह होंगे, जो कि टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक है, तो इन दोनों का मुकाबला देखने का मजा कुछ और ही होगा.
ईशान किशन बनाम हारिस रऊफ
एशिया कप के दौरान हुए पहले टीम इंडिया और पाकिस्तान मैच में ईशान किशन ने एक शानदार पारी खेली थी, जिसके बाद हारिस रऊफ ने ईशान किशन का विकेट लेकर एक आक्रमक खुशी जाहिर की थी, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना भी हुई थी. ऐसे में इस बार ईशान किशन पारी की शुरुआत करने वाले हैं, और जब ईशान किशन के सामने हारिस रऊफ आयेंगे तो वाकई में मुकाबला बेहद कड़ा होगा.
मोहम्मद रिज़वान बनाम मोहम्मद सिराज
टीम इंडिया के मोहम्मद सिराज पिछले कई महीनो से शानदार फार्म में चल रहे है. मोहम्मद सिराज की गंदे एक ही जगह से कब अंदर और बाहर हो जाती हैं, इसका अंदाज़ा बल्लेबाजों को नहीं पता चलता है. ऐसे में पाकिस्तान के इन-फॉर्म बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के सामने मोहम्मद सिराज का मुकाबला बेहद बेहतरीन होने वाला है.
केएल राहुल बनाम हसन अली
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल शानदार फार्म में नजर आ रहे है. केएल राहुल ने चोट वापसी करने के बाद मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी का नजारा दिखाया है. एशिया कप में केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ एक शानदार शतक भी लगाया था. दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम में हसन अली ने भी वापसी करके वर्ल्ड कप मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में केएल राहुल और हसन अली के बीच में भी कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है.