11 साल पहले भारत-पाकिस्तान के बीच आज के ही दिन एक ऐतिहासिक मैच खेला गया था जिसमें भारत ने पाकिस्तान को महज 3 गेंदों में हरा दिया था. जी हां, हम बात कर रहे है 13 सितंबर 2007 के उस हाई वोल्टेज मैच की, जिसका फैसला 'बॉल आउट' से हुआ था. जिसमें दोनों टीमों को 5-5 गेंदों को विकेट में मारना था. 2007 के इस वर्ल्ड कप में भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 141 रन बनाए. भारत के लिए रॉबिन उथप्पा ने सबसे अधिक 50 और धोनी ने 33 रन की पारी खेली. जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम मिस्बाह उल हक की 53 रन की पारी के बावजूद 20 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन ही बना पाई और मैच टाई हो गया. इसके बाद शुरू हुआ भारत-पाकिस्तान हाई वोल्टेज ड्रामा.
दोनों टीमों को 5-5 गेंदों को विकेट की ओर फेंकना था, जिसमें जो टीम ज्यादा विकेट को हिट करता मैच उसके पाले में चला जाता. भारत के लिए पहला गेंद सहवाग ने डाली जो लेग स्टंप की गिल्ली उड़ाती हुई बाहर निकल गयी. उसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाज यासिर अराफात को मौका मिला मगर वह कामयाब नहीं हुए. उसके बाद भारत के लिए क्रमशः हरभजन और उथप्पा ने विकेट को हिट किया. लेकिन पाकिस्तान की तरफ से उमर गुल और शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों को निराश किया. पाकिस्तान की तरफ से कोई भी गेदबाज गेंद को निशाने पर नहीं लगा पाया, और भारत ने ये मैच 3-0 के अंतर से जीत लिया.
भारत यह टी-20 विश्वकप जीता था. फाइनल में भी भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान से ही हुआ था. फाइनल मुकाबला भी बेहद रोमांच भरा था जिसका फैसला आखिरी ओवर में हुआ था. यह बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पहली सीरीज थी.