रविवार को टीम इंडिया ने मैनचेस्टर में पाकिस्तानी टीम को 89 रनों से हराया. रोहित शर्मा के शानदार शतक और गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी के चलते विराट के वीरों ने पाकिस्तान को धुल चटा दी. भारत ने चार में से तीन मैच जीते हैं और रद्द हुए मुकाबले से एक अंक लेकर कुल सात अंकों के साथ 10 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है. बहरहाल, ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान इस हार को पचा नहीं पा रहा है.
पाकिस्तान के बॉक्सर आमिर खान ने हार के बाद बड़ा बयान दिया है. आमिर खान ने कहा है कि वह सरफराज की टीम का बदला लेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय बॉक्सर नीरज गोयत को हराएंगे. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ पाकिस्तान ICCWorldCup2019 में भारत से हार गया. मैं इस हार का बदला लूंगा और नीरज गोयत के खिलाफ सऊदी अरब में होने वाले आगामी मुकाबले को जीतउंगा.’’
Pakistan lost to India today #ICCWorldCup2019 come July 12th I will avenge the loss and knock out Neeraj Goyat on our upcoming fight in #SaudiArabia
— Amir Khan (@amirkingkhan) June 16, 2019
उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस सुधरने में भी उनकी मदद करने की बात कही. उन्होंने कहा, ‘‘ पाकिस्तान क्रिकेट टीम को फिटनेस और मजबूती बनाये रखने के लिए सुझाव देने पर मुझे खुशी होगी. मैं टीम को खाना, डाइट और प्रशिक्षण जैसी चीजों के बारे में बता सकता हूं. टीम के पास कौशल है लेकिन उन्हें फिटनेस और एकाग्रता पर ध्यान देना होगा.’’