IND vs PAK, CWC 2019: भारत-पाक मुकाबले से पहले इंजमाम उल हक ने दिया बड़ा बयान
भारत-पाकिस्तान मुकाबले की फाइल फोटो (Photo Credit-PTI)

IND vs PAK, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 22वें हाई-वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया का सामना मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) मैदान में चिर प्रतिद्वंदी देश पाकिस्तान के साथ हैं. मैच से पहले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने ANI से बात करते हुए कहा कि भारत एक संतुलित टीम है और वर्ल्ड कप 2019 में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कल के मैच को एक बड़ा मैच बताया, हालांकि उन्होंने लोगों से अपील भी किया कि वह इस मैच को एक खेल के रूप में देखें.

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप इतिहास का कल सातवां मैच खेला जाना है. इससे पहले खेले गए सभी मैचों में भारत विजयी रहा है. पाकिस्तान ने हालांकि 2017 के चैंपियंस ट्रोफी फाइनल में भारत को हराते हुए खिताब जीता था और यह अनुभव भारतीय खिलाड़ियों को निश्चित तौर पर कचोट रहा होगा.

यह भी पढ़ें- IND vs PAK, CWC 2019: भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच के टिकट 60 हजार रुपये में बिके

बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम 3 में से 2 मुकाबले जीत चुकी है, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. वहीं पाकिस्तान को अभी तक 4 मुकाबलों में सिर्फ एक में ही जीत मिल पाई है.