IND vs PAK, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 22वें मुकाबले में आज मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) मैदान में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने निर्धारित ओवरों में मात्र 5 विकेट के नुकसान पर 337 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा है.
इसी बीच आज मैच के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को उबासी लेते हुए देखा गया. सरफराज अहमद के इस रवैये के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
That yawn by Sarfaraz is the gap between the quality of both teams today. #INDvsPAK #CWC19 #KingKohli@SarfarazA_54 @imVkohli pic.twitter.com/593dDJYyFJ
— Mangalam Maloo (@blitzkreigm) June 16, 2019
बता दें कि आज के मैच में भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा ने मात्र 113 गेदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 14 चौके की मदद से 140 रनों की पारी खेलते हुए अपने क्रिकेट करियर का 24वां शतक लगाया. शर्मा के अलावा आज कप्तान विराट कोहली ने भी 64 गेदों में 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए अपने क्रिकेट करियर का 51 अर्धशतक पूरा किया.
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा सलामी बल्लेबाज के एल राहुल ने भी आज पारी की शुरुआत करते हुए 78 गेदों में 2 छक्के और 3 चौके की मदद से 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. हार्दिक पंड्या ने 19 गेदों का सामना करते हुए 1 छक्के और 2 चौके की मदद से 26 रन बनाए. धोनी ने आज मात्र 2 गेदों का सामना करते हुए 01 रन बनाए. विजय शंकर ने नाबाद 15 और केदार जाधव ने नाबाद 09 रन बनाए.
Sarfaraz yawning in the match. 😴
- He couldn’t sleep last night.
- He ate too much and now sleepy?
- He bored.#SarfarazAhmed and his Yawn sambandh.
— Shivaani (@mcshivanisen) June 16, 2019
पाकिस्तान की बात करें तो टीम के लिए आज मोहम्मद आमिर 3, वहाब रियाज और हसन अली ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए. बता दें कि आज इमाद वसीम, शोएब मलिक, शादाब खान और मोहम्मद हफीज को कोई सफलता नहीं मिली.