IND vs PAK ICC Champions Trophy 2025: वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव का शानदार रिकॉर्ड, स्टार स्पिनर का आंकड़ों में देखें प्रदर्शन
Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav (Photo: BCCI)

India National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे पांचवां मैच भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 23 फरवरी को दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है. इसके अलावा दोनों टीमों एक लिए यह मैच जीतना अहम भी है. क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी में हर एक मुकाबला जीतना जरुरी है. फिलहाल टीम इंडिया के पास पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने का अच्छा मौका है. वहीं पाकिस्तान की टीम अगर यह मुकाबला हार जाती है तो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कुलदीप यादव भी खेलते हुए नजर. ऐसे में आइए जानते है कुलदीप यादव का वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड कैसा हैं.

यह भी पढें: IND vs PAK Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान मैच से पहला प्रयागराज में हुई पूजा, टीम इंडिया की जीत के लिए की गई विशेष आरती

बता दें की कुलदीप यादव वर्तमान में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की मौजूदा टीम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. कुलदीप यादव ने 6 मैचों 14.16 की औसत और 3.77 इकॉनमी के साथ 12 विकेट चटकाए. कुलदीप यादव का बेस्ट 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इसके अलावा मौजूद टीम में रविंद्र जडेजा भी पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. जडेजा ने 12 मैचों में 12 विकेट झटके हैं.

कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी मैच 2023 के वर्ल्ड कप में खेला था. जहां उन्होंने 10 35 रन देकर 2 विकेट चटकाए. जिसमें सऊद शकील और इफ्तिकार अहमद को आउट किया था. हालांकि अब फैंस को चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे में प्रदर्शन की उम्मीद होगी.