IND vs PAK Head To Head: वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया और पाकिस्तान में किसका पड़ला भारी, वर्ल्ड कप 2023 से पहले ये रिकॉर्ड्स दे रहे गवाही; यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े

टीम इंडिया 6 साल से पाकिस्तान के खिलाफ एक भी वनडे मुकाबला नहीं हारी है. पाकिस्तान ने टीम इंडिया को आखिरी बार वनडे में साल 2017 में हराया था. ये मुकाबला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल था. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 180 रनों से हराया था. आगामी वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे.

भारत बनाम पाकिस्तान ( Photo Credit: Twitter)

मुंबई: आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) शुरू होने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत (India) की धरती पर हो रही है. इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. क्रिकेट के महाकुंभ के लिए सभी टीमें बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा और बहुप्रतीक्षित मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच इस रोमांचक जंग का गवाह अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बनेगा.

इस साल वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. मेजबान टीम होने की वजह से टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें भी एशियाई परिस्थितियों का लाभ उठाना चाहेंगी. आगामी वर्ल्ड कप में भी कुछ अहम रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. ICC ODI World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में इन दिग्गज खिलाड़ियों ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर, महज दो बल्लेबाजों ने ही जड़ा दोहरा शतक; देखें पूरी लिस्ट

आईसीसी मेंस वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा. 45 दिनों तक चलने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और भारत के 10 वेन्यू पर कुल 48 मैच खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप के पहले मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी पहली बार हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं, जो अपनी-अपनी टीमों के लिए कमाल करना चाहेंगे.

बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ महामुकाबले से पहले पाकिस्तान को वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खेलना हैं. पाकिस्तान 6 अक्टूबर को नीदरलैंड्स और 10 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलेगी.

वनडे क्रिकेट में कौन बेहतर

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अबतक 134 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 56 वनडे मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जबकि पाकिस्तान ने 73 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है. आखिरी 10 वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 बार हराया है, जबकि महज 2 मैचों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है. एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है.

6 साल से पाकिस्तान के खिलाफ वनडे नहीं हारी हैं टीम इंडिया

टीम इंडिया 6 साल से पाकिस्तान के खिलाफ एक भी वनडे मुकाबला नहीं हारी है. पाकिस्तान ने टीम इंडिया को आखिरी बार वनडे में साल 2017 में हराया था. ये मुकाबला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल था. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 180 रनों से हराया था. आगामी वर्ल्ड कप में 14 अक्टूबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के रिकॉर्ड्स

वर्ल्ड कप की बात करें तो टीम इंडिया का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बेहद अच्छा है. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप में अब तक कुल 7 मैच हुए हैं, जिसमें से सभी सातों मुकाबले टीम इंडिया ने जीत दर्ज की हैं. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 सभी सातों वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स में बुरी तरह हराया है.

4 साल पहले पाकिस्तान को किया था चित

आखिरी बार साल 2019 वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 89 रनों (DLS) से हराया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 336 रन बनाए थे. बारिश से बाधित इस मैच में पाकिस्तान को 40 ओवरों में 302 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना पाई और टीम इंडिया ने ये मैच 89 रनों (DLS) से जीत लिया.

12 साल बाद फिर इतिहास रचेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया आगामी साल वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टीम इंडिया ने 12 साल पहले अपने घर में खेले गए 2011 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. ऐसे में इस बार टीम इंडिया को 2023 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए मैदान में उतरेगी.

Share Now

\