IND vs PAK Champions Trophy 2025: वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का है जबरदस्त रिकॉर्ड, आंकड़ों में देखें रन मशीन का प्रदर्शन
विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

India National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का चौथा मुकाबला भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 23 फरवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा. फैंस को इस मैच का बेसब्री का इंतज़ार है. पाकिस्तान को अपने पहले मैच में कीवी टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. जबकि टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का जीत के साथ आगाज किया. टीम इंडिया की ओर से इस मैच में विराट कोहली भी प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे, जिनके ऊपर सभी की निगाहें होंगी. ऐसे में आइए जानतें हैं पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड कैसा है.

यह भी पढें: ZIM vs IRE 1st T20I 2025 Mini Battle: आयरलैंड बनाम ज़िम्बाब्वे पहले के मिनी बैटल में कौन किस पर पड़ेगा भारी? इन स्टार खिलाड़ियों के बीच जंग पर रहेंगी सबकी नजरें

विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन 

बता दें की विराट कोहली ने वनडे में अब तक पाकिस्तान के खिलाफ कुल 16 मैच खेले हैं. जिसमें 52.15 की औसत और 100.29 की स्ट्राइक रेट से 678 रन बनाए हैं. इस दौरान ने विराट ने 2 अर्धशतक और 3 शतक जड़ा है. इसके अलावा 183 रन इनका बेस्ट स्कोर है. ऐसे में फैंस को पाकिस्तान के खिलाफ फिर एक बार विराट कोहली के बल्ले से बड़े रन की उम्मीद होगी.

मैच पारी रन औसत/स्ट्राइक रेट उच्चतम स्कोर 50/100
16 16 678 57.78/101.29 183 2/3

कोहली ने आखिरी बार पाकिस्तान के खिलाफ 2023 विश्व कप में खेला था. जहां वह अहमदाबाद में केवल 16(18) रन बना सके थे. जहां भारत ने पाकिस्तान से मिले 192 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 30.3 ओवर में हासिल कर लिया था.