एशिया कप 2018: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा बदल सकते हैं ये 2 खिलाड़ी

रोहित शर्मा इस मैच में शार्दुल ठाकुर की जगह हार्दिक पांड्या को मौका दे सकते हैं. शार्दुल ठाकुर ने हांगकांग के खिलाफ अपने पहले स्पेल में 3 ओवेरों में 28 रन दिए थे

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहीत शर्मा (Photo: Rohit Sharma twitter)

टीम इंडिया एशिया कप का आगाज वैसे नहीं कर पाई जैसा सभी ने सोचा था. क्रिकेट में कमजोर मानी जाने वाली हांगकांग की टीम के खिलाफ भारत ने संघर्षपूर्ण जीत हासिल की. हांगकांग के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की जिसकी वजह से भारतीय टीम को काफी मेहनत करनी पड़ी. अब सभी की नजर आज होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर है. पाकिस्तान ने भी हांगकांग के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की है और इस टूर्नामेंट की फेवरेट टीम मानी जा रही है.

पाकिस्तान के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने चुनौतियां खड़ी कर सकते हैं, खासकर तब जब चयनकर्ताओं ने विराट कोहली को आराम दिया है. भारतीय टीम को कोहली की कमी खलेगी. भारतीय टीम शिखर धवन और रोहित शर्मा पर अधिक निर्भर है. वैसे इस मैच में रोहित शर्मा 2 बदलाव कर सकते हैं.

यह भी पढ़े: भारत बनाम पाकिस्तान: जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच

हार्दिक पांड्या:

रोहित शर्मा इस मैच में शार्दुल ठाकुर की जगह हार्दिक पांड्या को मौका दे सकते हैं. शार्दुल ठाकुर ने हांगकांग के खिलाफ अपने पहले स्पेल में 3 ओवेरों में 28 रन दिए थे. मैच में उन्होंने कुल 4 ओवर फेंके और 41 रन दिए. पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में उन्हें रिप्लेस किया जा सकता हैं. उनकी जगह हार्दिक पांड्या को मौका मिल सकता हैं. पांड्या लोअर-आर्डर में बल्लेबाजी भी करते हैं और तेज गेंदबाजी भी.

जसप्रीत बुमराह:

भारत-पाकिस्तान में दोनों टीमों पर प्रेशर होता हैं ऐसे में रोहित शर्मा खलील अहमद की जगह जसप्रीत बुमराह को मौका दे सकते हैं. बुमराह इस समय भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उनके पास विकेट लेने की क्षमता है और अंतिम ओवरों में सटीक गेंदबाजी करते हैं.

Share Now

\