मुंबई: भारत (India) ने बीते रविवार 21 नवंबर को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ कोलकाता (Kolkata) में खेले गए आखिरी टी-20 में हराकर तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से जीता. इसी के साथ टीम इंडिया न्यूजीलैंड को उसी के घर में और अपने घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बन गई है. इससे पहले भारत ने जनवरी 2020 में न्यूजीलैंड दौरे पर पांच मैचों की टी-20 द्विपक्षीय सीरीज में न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया था. IND vs NZ Test Series 2021: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अजिंक्य रहाणे को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात
दोनों देशों के बीच छठी द्विपक्षीय सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह छठी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेली गई. इसमें से भारत ने तीन सीरीज जीती हैं, जबकि इतनी ही सीरीज में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की. अपने घर में भारत ने न्यूजीलैंड से अब तक तीन सीरीज खेलीं, जिनमें से दो में जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज फरवरी 2009 में खेली गई थी, तब न्यूजीलैंड ने भारत को 2-0 से हराया था.
भारत ने ज्यादा मैच जीते
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 20 टी-20 मैच खेले गए हैं. इस सीरीज से पहले तक टी-20 में न्यूजीलैंड ही एकमात्र ऐसी टीम थी, जिसके खिलाफ भारत ने मैच जीतने से ज्यादा हारे थे. हालांकि, यह आंकड़ा भी अब पीछे छूट गया है. अब तक हुए 20 मुकाबलों में से भारतीय टीम ने 11 मुकाबले जीते, जबकि नौ मैच न्यूजीलैंड टीम ने जीते हैं.
रोहित शर्मा ने बनाये शानदार रिकॉर्ड
इस श्रृंखला में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ढ़ेरों रिकॉर्ड बनाये. इस श्रृंखला में उन्होंने T20I में बतौर कप्तान सबसे कम पारियों में 50 छक्के जड़ने का, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 450 से अधिक छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी, T20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाया.