IND vs NZ, ICC CWC 2019: मैच रद्द होने पर केन विलियमसन ने कहा- चार दिन से सूरज नहीं देखा, हैरान नहीं हूं
केन विलियमसन (Photo Credits: IANS)

भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच गुरुवार को यहां के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर मैच खेला जाना था जो बारिश के कारण रद्द हो गया. इस मैच के बाद कीवी टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि वह इस शहर में चार दिन से हैं और चार दिन से उन्होंने सूरज नहीं देखा, इसलिए मैच रद्द होने से वो ज्यादा हैरान नहीं हैं. यह इस विश्व कप का चौथा मैच जो रद्द हुआ है. अभी तक भारत और न्यूजीलैंड की टीमों को इस विश्व कप में हार नहीं मिली है. इस मैच में किसी एक टीम का विजयी क्रम टूट सकता था लेकिन बारिश ने ऐसा होने नहीं दिया.

मैच रद्द होने की घोषणा के बाद विलियम्सन ने कहा, "हम यहां चार दिन से हैं और हमने सूरज नहीं देखा है इसलिए इस मैच के रद्द होने से ज्यादा हैरान नहीं हूं. यह अच्छी स्थिति नहीं है लेकिन साथ ही हमें कुछ समय आराम से बिताने को भी मिल गया जो जरूरी था. हमें ब्रेक मिला है जो मुझे लगता है कि हमारे लिए अच्छा होगा. इसमें हमें अपने आप को तरोताजा करने का मौका मिलेगा."

यह भी पढ़ें:- IND vs NZ, ICC CWC 2019: नॉटिंघम में केदार जाधव ने इंद्र देव से लगाई गुहार, कहा- 'ए बारिश तेरी जरूरत यहां से ज्यादा महाराष्ट्र में हैं. वहां जाकर बरस.', देखें वीडियो

विलियम्सन ने टिम साउदी और हेनरी निकोलस की चोट के बारे में कहा, "वह दोनों अच्छी तरह से चोट से उबर रहे हैं."

न्यूजीलैंड को इस मैच के रद्द होने से एक अंक मिला है और उसने सात अंकों के साथ अपनी पहले स्थान पर अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है.