IND vs NZ, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 18वें मुकाबले में आज टीम इंडिया का सामना नॉटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) मैदान में न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ था, लेकिन पुरे मैच के दौरान आज रुक-रुककर बारिश होती रही जिसके वजह से बिना टॉस हुए ही मैच को रद्द करना पड़ा. मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिए गए.
इसी बीच भारतीय टीम के मध्यक्रम के ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने बारिश से प्रार्थना करते हुए गुहार लगाई कि वह महाराष्ट्र चला जाए. केदार जाधव महाराष्ट्र से हैं और वहां काफी दिनों से बरसात नहीं हुई है और सुखा पड़ा हुआ है. नॉटिंघम में प्रार्थना करते हुए जाधव का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें जाधव को प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें- IND vs NZ, ICC CWC 2019: बारिश की वजह से भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच हुआ रद्द, दोनों टीमों को मिले एक-एक अंक
What a gesture by .@JadhavKedar !! He wants to rain in Maharashtra🙏#kedarjadhav #INDvsNZ #CWC19 #SportsIndiaShowpic.twitter.com/489pIv9tos
— SportsIndiaShow (@SportsIndiaShow) June 13, 2019
केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने वीडियों में प्रार्थना करते हुए कहा, 'ए बारिश तेरी जरूरत यहां से ज्यादा महाराष्ट्र में हैं. वहां जाकर बरस.' बता दें कि भारतीय टीम का अगला मुकाबला अब 16 जून को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ है.