भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हमेशा मैदान पर पूरे जोश और उत्साह के साथ उतरते हैं. उनके जितनी उर्जा शायद ही किसी और प्लेयर में देखी गई है. इसके अलावा विराट अपने मजेदार अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. आज विश्व कप 2019 में भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेल रहा है. मैच से पहले विराट का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह जसप्रीत बुमराह की नक़ल उतारते हुए नजर आ रहे थे. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में विराट मैच के दौरान मैदान पर मजेदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो देख ऐसा लग रहा है कि विराट फील्ड पर बोर हो रहे थे और इसलिए उन्होंने खुद का मनोरंजन करना चाहा. आप भी एक नजर डालिए विराट के इस वीडियो पर:-
When you drink water from shastri's bottle in drinks break. #INDvNZ #CWC19 pic.twitter.com/YNM7PHh5CL
— Harsh Popat (@iHarshPopat) July 9, 2019
आपको बता दें कि 46.1 ओवर्स तक न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन था. अभी बारिश की वजह से मैच रुका हुआ है. आज के मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जड़ेजा और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट झटका. न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन ने 67 रनों की अहम पारी खेली. उनके अलावा रॉस टेलर भी इस वक्त 67 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं.