IND vs NZ, CWC 2019 Semi-Final: टीम इंडिया की जीत के लिए संगम नगरी प्रयागराज में यज्ञ, दरगाह में चढ़ाई चादर

क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में मंगलवार को मैनचेस्टर में टीम इंडिया (Team India) का मुकाबला न्यूजीलैंड (New Zealand) से होगा. इस मुकाबले के लिए देशभर में क्रिकेट प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक ओर जहां विश्वकप में टीम इंडिया के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए फैंस इस मुकाबले में भी जीत के प्रति आश्वस्त हैं, वहीं टीम इंडिया के सेमीफाइनल में जीत के लिए देश भर में अलग-अलग जगह पूजा-पाठ, दुआओं का दौर जारी है. इसी क्रम में आज संगम नगरी प्रयागराज में टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की गई.

टीम इंडिया की जीत के लिए लोगों ने संगम के तट पर यज्ञ किया, वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दरगाह में चादर चढ़ाकर जीत के लिए दुआएं मांगी. इससे पहले वाराणसी में भी टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा संपन्न हुई. वाराणसी में बाबा काल भैरव मंदिर में सोमवार को टीम इंडिया को बुरी नजर से बचाने के लिए विशेष पूजा की गई.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ, CWC 2019 Semi-Final: बेहतरीन फॉर्म में चल रही भारतीय टीम के लिए ये है सबसे बड़ा खतरा

बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आज टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड टीम से होगा. टीम इंडिया की जीत के लिए सभी उत्सुक है. टीम इंडियाइस समय प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर काबिज है. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम भी बेहतरीन फॉर्म में है. दोनों टीम के बीच मुकाबला बेहद कड़ा होने वाला है.

टीम इंडिया ने लीग मैचों में महज एक में हार का सामना करते हुए नंबर वन पोजिशन के साथ अंतिम चार में जगह बनाई है और अब उसका मुकाबला चौथे नंबर की टीम न्यू जीलैंड से होना है. दूसरे सेमीफाइनल में नंबर 2 पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई टीम का मुकाबला तीसरे नंबर की इंग्लैंड टीम है.