IND vs NZ 3rd Test 2024: वानखेड़े में हर्षित राणा करेंगे डेब्यू? दिग्गज खिलाड़ी को मिलेगा आराम! ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: BCCI/Twitter)

Indian National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 3rd Test 2024 Playing 11: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 नवंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बजे खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट में कीवी टीम ने भारत को 113 रन से हरा दिया. इसके साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में कीवी टीम ने 2-0 की अजय बढ़त भी हासिल की. अब सीरीज के तीसरे मुकाबले पर सभी की निगाहें हैं. वर्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया को तीसरा टेस्ट जीतना जरुरी है. ऐसे में आइये जानतें है तीसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 कैसी होगी. यह भी पढें: Australia A vs India A 1st Unofficial Test 2024 Live Streaming: पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

भारतीय टीम टॉप आर्डर

बेंगलुरू और पुणे टेस्ट में भारत का शीर्ष क्रम पूरी तरह फ्लॉप हो गए था. लेकिन इस बार बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. टीम इंडिया की सलामी जोड़ी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल फिर एक बार ओपनिंग करते हुए नजर आ सकतें हैं. पहले दोनों टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से सिर्फ एक पचासा आया है. ऐसे में तीसरे टेस्ट में रोहित से एक बड़ी उम्मीद होगी. इसके अलावा नंबर तीन पर शुभमन गिल एक बार फिर खेलते हुए नजर आ सकतें हैं.

मध्यम क्रम

मध्यम क्रम की विराट कोहली, ऋषभ पंत और सरफराज खान पर होगी. हालांकि भारत के पास केएल राहुल का भी विकल्प हैं. लेकिन वो किसकी जगह खेलेंग यह बड़ा सवाल है. राहुल की जगह दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की वापसी हुई थी लेकिन वो खुश खास नहीं कर पाए.

इसके अलावा स्पिनर में रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन की तिकड़ी नजर आ सकती हैं. वहीं तेज गेंदबाजी में कुछ रिपोर्ट के अनुसार खबर सामने आई है की जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट में आराम दिया जा सकता है. ऐसे में मोहम्मद सिराज की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती हैं. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज/आकाशदीप, हर्षित राणा