IND vs NZ 3rd T20I: आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा सीरीज का फाइनल मुकाबला, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. आज सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला साम सात बजे से खेला जाएगा.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज खेला जाएगा. अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में शाम 7 बजे इन दोनों टीमों की भिड़ंत होगी. अब-तक हुई सीरीज में न्यूजीलैंड का पलड़ा थोड़ा भारी है. न्यूजीलैंड की टीम भारत के मुकाबले व्यवस्थित नजर आई है. न्यूजीलैंड ने पहला मुकाबला 21 रन से जीता था और दूसरे मुकाबले में इस टीम ने महज 99 रन का स्कोर खड़ा करने के बावजूद टीम इंडिया को लक्ष्य हासिल करने में पसीने छुड़ा दिए थे.

फिलहाल यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. दोनों टीमें गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी और ऑलराउंडर्स के मामले में काफी बढ़िया दिखाई दें रहें हैं. दोनों टीमों में कुछ पक्ष मजबूत तो कुछ पक्ष कमजोर नजर आ रहे हैं. जैसे टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फ्लॉप हो रहा है तो न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर थोड़ा बेहतर है. IND vs NZ 3rd T20I: तीसरे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, शिखर धवन और केएल राहुल का तोड़ सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड

वहीं, न्यूजीलैंड का मिडिल ऑर्डर और निचला क्रम टीम इंडिया के मुकाबले थोड़ा कमजोर है. ऐसे में आज होने वाले मुकाबले का वाकई दिलचस्प होने की उम्मीद हैं. वैसे, आंकड़े टीम इंडिया का पलड़ा थोड़ा सा भारी बता रहे हैं.

देखें आंकड़े

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 24 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. यहां भारतीय टीम ने 11 और न्यूजीलैंड ने 10 मैच जीते हैं. दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले टाई भी रहे हैं. यानी टी20 में दोनों टीमें बराबरी की रही हैं.

आज तक न्यूजीलैंड की टीम ने सिर्फ साल 2012 में एक टी20 मुकाबले की सीरीज जीती है. इसके अलावा न्यूजीलैंड ने कभी भी भारतीय धरती पर किसी भी फॉरमेट में द्विपक्षीय सीरीज नहीं जीती है. यानी इस मामले में टीम इंडिया भारी नजर आ रही है.

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पिछले 13 टी20 मुकाबलों में 8 मैच भारतीय टीम के नाम रहे हैं और कीवी टीम ने केवल 2 मैच जीते हैं. इस दौरान तीन मैच टाई भी रहे हैं. यानी यहां भी टीम इंडिया का पड़ला भारी नजर आ रही है.

अहमदाबाद के जिस नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाना है, वहां टीम इंडिया 6 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें टीम इंडिया को 4 में जीत और 2 में हार मिली है. यानी टीम इंडिया का इस मैदान पर रिकॉर्ड थोड़ा सा बेहतर रहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

India WTC Final 2025 Qualification Scenario: चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया! यहां जानें इसके बाद का पूरा समीकरण

India vs England T20I Series 2024: 22 जनवरी से खेली जाएगी टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज, यहां जानें कब और कहां खेले जाएंगे सभी मुकाबले

Australia vs India 4th Test Day 4 Preview: चौथे दिन टीम इंडिया करेगी मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज करेंगे बड़ा पलटवार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs India, 4th Test Day 4: मेलबर्न में शतक जड़ते ही नितीश कुमार रेड्डी ने तोड़ा एमएस धोनी का 16 साल पुराना महारिकॉर्ड, युवा बल्लेबाज ने रच दिया नया कीर्तिमान

\