IND vs NZ 3rd T20I: तीसरे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, शिखर धवन और केएल राहुल का तोड़ सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस समय आईसीसी की टी20 रैंकिंग के नंबर एक खिलाड़ी बन चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल में अब तक टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर है, जिन्होंने कुल मिलाकर 182 छक्के मारे हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होंने 117 अब तक लगाए हैं.

सूर्यकुमार यादव (Photo Credits: ICC/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा और आखिरी मैच आज अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम सात बजे से शुरू होगा. दूसरा टी20 मुकाबला जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में बराबरी कर ली हैं. अब आज के मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. सीरीज पर कब्जा करने  के लिए टीम इंडिया को किसी भी कीमत पर यह मैच जीतना होगा. इस मैच में जीत के लिए विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला चलना बेहद जरूरी है. दूसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 26 रनों का पारी खेली थी.

वहीं, पहले मैच में सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों की पारी खेली थीं. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी एमएस धोनी और सुरेश रैना को पछाड़ दिया था. अब दूसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव के निशाने पर टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखक धवन का एक रिकॉर्ड है. इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सूर्याकुमार यादव को जमकर रन बनाने होंगे. How to Download Hotstar & Watch IND vs NZ 3rd T20 Live: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड मैच को Disney+ Hotstar पर ऐसे देखें लाइव

बता दें कि टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टी20 की 45 पारियों में 178.76 की स्ट्राइक रेट से 1651 रन बटोरे हैं. टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है और उनके नाम कुल 13 अर्धशतक और तीन शतक दर्ज है. सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं. पिछले ही मैच में सूर्यकुमार यादव ने एमएस धोनी और सुरेश रैना को पछाड़ते हुए इस स्थान को हासिल किया.

आज न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आ सकते हैं. इसके लिए सूर्यकुमार यादव को एक विस्फोटक पारी खेलनी पड़ेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर इस मैच में सूर्यकुमार यादव 109 रन बना लते हैं तो वह इस लिस्ट में चौथे पायदान पर आ जाएंगे. इस लिस्ट में अभी शिखर धवर चौथे स्थान पर हैं. शिखर धवर ने कुल 1759 रन बनाए हैं.

टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली- 4008

रोहित शर्मा- 3853

केएल राहुल- 2265

शिखर धवन- 1759

सूर्यकुमार यादव- 1651

इस मामले में केएल राहुल को छोड़ सकते हैं पीछे

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस समय आईसीसी की टी20 रैंकिंग के नंबर एक खिलाड़ी बन चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल में अब तक टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर है, जिन्होंने कुल मिलाकर 182 छक्के मारे हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होंने 117 अब तक लगाए हैं. टीम इंडिया के यही दो बल्लेबाज अब तक 100 से ज्यादा छक्के टी20 इंटरनेशनल में लगाए हैं. तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल हैं, जो अब तक 99 छक्के लगाने में कामयाब रहे हैं. इसके बाद इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव हैं. सूर्यकुमार यादव 94 छक्के लगा चुके हैं. यानी उन्हें केएल राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए पांच छक्के और चाहिए, वहीं छह छक्के अगर वे लगा देते हैं तो वे 100 छक्के लगाने वाले टीम इंडिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे और केएल राहुल को भी पीछे छोड़ देंगे.

Share Now

\