IND VS NZ 2ND ODI: दूसरे वनडे में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन मैचों की सीरीज (ODI Series) का दूसरा वनडे आज रायपुर (Raipur) के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium) में खेला जाएगा. ये मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. 18 जनवरी को खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से हरा दिया था. पहले मुकाबले में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार दोहरा शतक लगाया था. उस पारी के बाद गिल वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. उनकी उसी दोहरे शतक के बदौलत भारत बोर्ड पर 349 रन लगाने में कामयाब रहा.

दूसरे वनडे में कई बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं. विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम सकते हैं. श्रीलंका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज की 3 पारियों में 2 शतक लगाने वाले विराट कोहली हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 8 रन बना पाए थे. अब आज के होने वाले दूसरे मुकाबले में सभी की नजरें कोहली के बड़े रिकॉर्ड पर होगी. अगर आज विराट कोहली 111 रन बना लेते हैं, तो वे 25000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे. IND vs NZ 2nd ODI: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड कल खेला जाएगा दूसरे वनडे मुकाबला, स्टेडियम पर रचा जाएगा इतिहास

हेड टू हेड आंकड़े

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच अबतक कुल 114 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इन मुकाबलों में टीम इंडिया ने 56 मैचों में जीत दर्ज की हैं. जबकि, न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबले जीते हैं. वहीं, 7 मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकला और 1 मैच टाई रहा.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड:

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा 265 छक्के लगा चुके हैं. 7 छक्के लगाते ही रोहित शर्मा श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (270) को पछाड़ सर्वाधिक छक्के लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 विकेट लेते ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी होम ग्राउंड पर 50 विकेट पूरे कर लेंगे.

इंटरनेशनल क्रिकेट में मोहम्मद शमी के नाम 396 विकेट हो गए हैं. 400 का आंकड़ा छूने के लिए उनको 4 विकेट चाहिए.

इंटरनेशनल क्रिकेट में मोहम्मद सिराज को 100 विकेट पूरे करने के लिए 6 विकेट की और जरूरत है. उन्होंने 43 मैचों में 94 विकेट लिए हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में हार्दिक पांड्या के 146 विकेट हो गए हैं. 150 विकेट के लिए उनको 4 विकेट और चटकाने होंगे.

न्यूजीलैंड के मौजूदा कप्तान टॉम लैथम वनडे में 50 छक्के पूरे करने से कदम दूर हैं.

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में अगर लैथम 34 रन बना लेते हैं, तब वनडे में उनके 3500 रन पूरे हो जाएंगे.