Ind vs NZ, 1st Test: कीवी टीम को उन्ही के मैदान में पस्त करने के साथ ही विराट, मयंक और इशांत तोड़ सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, हर फैन को होगा गर्व

कप्तान कोहली एक बड़े रिकॉर्ड से काफी करीब है. कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22,000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बनने से सिर्फ 137 रन दूर हैं. वह इस समय शीर्ष क्रम के टेस्ट बल्लेबाज हैं और इस सीरीज में ये रिकॉर्ड हासिल कर सकते हैं.

विराट कोहली और इशांत शर्मा (Photo Credits: IANS/ Getty Images)

India's tour of New Zealand: T20I और ODI में रोमांचक मुकाबलों के बाद भारतीय टीम शुक्रवार को वेलिंगटन में बेसिन रिजर्व मैदान पर टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने हाल के दिनों में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और इस समय नंबर एक की टेस्ट टीम भी है. ऐसे में भारतीय शेर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में भी शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे और एक और सीरीज अपने नाम करना चाहेंगे.

भारतीय टीम स्टार खिलाड़ियों से भरी हुई है. एक ओर जहां कप्तान कोहली और ईशान शर्मा जैसे अनुभवी प्लेयर हैं तो वहीं, पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल जैसे उतसाहित करने वाले युवा बल्लेबाज भी हैं. ये श्रृंखला जीतने के साथ ही टीम इंडिया के खिलाड़ी कुछ बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं. आइए उन रिकॉर्ड पर नजर डाल लेते हैं.

विराट कोहली- सबसे तेज 22,00 इंटरनेशनल रन:

कप्तान कोहली एक बड़े रिकॉर्ड से काफी करीब है. कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 22,000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बनने से सिर्फ 137 रन दूर हैं. वह इस समय शीर्ष क्रम के टेस्ट बल्लेबाज हैं और इस सीरीज में ये रिकॉर्ड हासिल कर सकते हैं.

इशांत शर्मा- 300 टेस्ट विकेट:

दाएं हाथ के पेसर 300 टेस्ट विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बनने से महज आठ शिकार दूर है. न्यूजीलैंड में भारत के पिछले टेस्ट असाइनमेंट में उनकी गेंदों के कहर बरपाया. वह इस समय भी जबरदस्त फॉर्म में है. उम्मीद है कि इस सीरीज में वे ये रिकॉर्ड भी हासिल कर लेंगे.

मयंक अग्रवाल- सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय:

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर का आगाज बेहद शानदार किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वे भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. वे 1000 टेस्ट रन पूरा करने से सिर्फ 128 रन दूर है. अग्रवाल के पास वर्तमान में 13 पारियों में 872 रन हैं और अगर वह पहली पारीमें 128 रन बना लेते हैं, तो वह 14 पारियों में विनोद कांबली के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेजी से 1000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे.

सीरीज जीत के साथ ही दोनों टीमों की नजर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल पर भी होगी. 360 अंकों के साथ, भारत टॉप पर है. वहीं, किवी टीम 60 अंक के साथ छठे स्थान पर है.

Share Now

\