कानपुर: न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 25 नवंबर से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज (Test) के पहले मुकाबले में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया हैं. टेस्ट सीरीज (Test Series) से पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की सीरीज में 3-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा किया. टीम इंडिया को पहले टेस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ियों की कमी खलेगी. टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पहले टेस्ट में आराम दिया गया हैं. IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर इयान स्मिथ ने पहले टेस्ट में विराट कोहली को आराम दिए जाने पर उठाया सवाल, कहीं यह बात
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. चोपड़ा ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों से ज्यादा रन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा बनाएंगे. आकाश चोपड़ा ने ये भी कहा कि न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लैथम और केन विलियमसन काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं.
बता दें कि कानपुर टेस्ट के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह तैयार हैं और इसी वजह से ये काफी रोमांचक मुकाबला हो सकता है. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के मयंक अग्रवाल पारी की शुरूआत कर सकते हैं. जबकि तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा खेलेंगे. इसके बाद श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर, अजिंक्य रहाणे नंबर 5 पर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं.
टेस्ट टीम के लिए अजिंक्य रहाणे को मध्यक्रम की सबसे मजबूत कड़ी माना जाता है लेकिन पिछले कुछ समय से इनका बल्ला शांत हैं. अजिंक्य रहाणे ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शतक जड़ा था और इसके बाद उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं निकली हैं. अजिंक्य रहाणे का फॉर्म में ना रहना टीम इंडिया के लिए अच्छी बात नहीं हैं. इस साल रहाणे ने सिर्फ दो अर्धशतकीय पारी खेली हैं. इस साल रहाणे ने 19 पारियों में महज 372 रन बनाए हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ अजिंक्य रहाणे से टीम को काफी उम्मीदें होंगी.