IND vs NZ 1st Test 2024: इन तीन मुख्य गलतियों के कारण पहले टेस्ट में हारी टीम इंडिया, 36 साल बाद न्यूजीलैंड को भारतीय धरती पर मिली जीत

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: BCCI/Twitter)

Indian National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 1st Test 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में कीवी टीम ने टीम इंडिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. इस मैच में पांचवें दिन न्यूजीलैंड को 107 रनों का टारगेट मिला था. जिसे मेहमान टीम ने 27.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की यह जीत 36 साल बाद भारतीय धरती पर आई है. यह कीवी टीम की भारतीय सरजमीं पर तीसरी जीत भी है. इसे पहले आखिरी बार 1988 में भारत में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराया था. ऐसे में आइये जानतें हैं टीम इंडिया के हार के तीन मुख्य कारण जिसके वजह गवाना पड़ा पहले टेस्ट मैच. यह भी पढें: Bangladesh vs South Africa 1st Test 2024 Live Streaming: पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को कड़ी टक्कर देने के इरादे से उतरेगी बांग्लादेश, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साभित हुआ

पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसकी सजा पूरी टीम को भुगतनी पड़ी है. हालांकि दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने खुद स्वीकारा की उनसे पिच को पड़ने में गलती हो गई. वो सही से पिच को पढ़ नहीं सके. बता दें की टीम इंडिया पहली पारी में 31.2 ओवर में 46 रन पर सिमट गई. भारत के 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए. जबकि सिर्फ दो बल्लेबाज डबल डिजिट के आंकड़े को छू सके. भारतीय टीम 92 साल के इतिहास में पहली बार अपने घर में सबसे काम स्कोर पर ऑलआउट हुई.

भारतीय बल्लेबाजों ने किया बड़ा ब्लंडर

कप्तान रोहित शर्मा के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के गलत फैसला के बाद बल्लेबाजों का काम था की वो कीवी गेंदबाजों का डटकर सामना करें. हालांकि ऐसा नहीं हो सका. मुश्किल हालात जरूर थे लेकिन भारतीय बल्लेबाजों से उम्मीद थी और उन्हें अपना दमखम दिखाना चाहिए था. लेकिन पहले पारी में भारतीय बल्लेबाज एक-एक करके आते और जाते रहे. जिसका सबक टीम इंडिया 46 रन पर सिमट गई. अगर हर बल्लेबाज 10-10 रन भी बनाते तो भारत का स्कोर 100 रन के पार जा सकता था.

गलत टीम का चुनाव

कप्तान रोहित शर्मा से पहले टेस्ट मैच में सबसे बड़ी गलती यह हुई की तीन स्पिनरों को प्लेइंग 11 में शामिल कर लिया. इसके अलावा ओवरकास्ट में कंडीशन में टॉस जीतकर रोहित ने पहले बल्लेबाजी चुन लिया. जबकि इस पिच पर तीन तेज गेंदबाजों के साथ टीम इंडिया को उतरना चाहिए था. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की ओर से दोनों पारियों में 17 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिया. इससे इतना समझा जा सकता है की टीम इंडिया को एक तेज गेंदबाज की कमी खली.

बेंगलुरु टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड टीम: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, एजाज पटेल और विलियम ओरोर्के

Share Now

\