IND vs NZ 1st T20I: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज (27 जनवरी) शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) जीतने के बाद अब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में टीम इंडिया टी20 में न्यूजीलैंड का मुकबला करने के लिए तैयार है. टी20 सीरीज का पहला मैच जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स रांची (JSCA International Stadium Complex Ranchi) में खेला जाएगा. पिछले एक साल से टीम इंडिया द्विपक्षीय टी20 सीरीज में अजेय है. फिर रांची में टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है.

टीम इंडिया के न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया दमदार रिकॉर्ड की शुरुआत जनवरी 2020 से हुई. भारतीय टीम तब न्यूजीलैंड के दौरे पर थी. इस दौरान भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया. इस सीरीज के दो मुकाबले टाई रहे थे. इसके बाद नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आई. IND vs NZ 1st T20I Live Streaming: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब-कहां और कैसे देखें मैच

यहां टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. वहीं, नवंबर 2022 में जब भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौर पर गई तो यहां भी टीम इंडिया को ही जीत मिली थीं. तीन मैचों की टी20 सीरीज टीम इंडिया ने 1-0 से जीती. इस सीरीज में एक मैच टाई और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.

इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें

सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फिलहाल जबरजस्त फॉर्म में हैं. हाल ही श्रीलंका के खिलाफ हुए टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की थीं. ऐसे में अगर आज सूर्यकुमार यादव का बल्ला चला तो न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा देंगे.

शुभमन गिल

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल का बल्ला आग उगल रहा है. टी20 सीरीज में भी शुभमन गिल पर सबकी निगाहें होंगी.

शिवम मावी

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में गेंद से कोहराम मचा दिया था. आज अगर शिवम मावी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा तो न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशानी हो सकती हैं.

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम भारतीय सरजमीं पर पिछले 11 साल से टी20 सीरीज नहीं जीता है. साल 2012 में न्यूजीलैंड ने भारत की धरती पर आखिरी बार टी20 सीरीज जीती थी. तब न्यूजीलैंड ने दो मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 1-0 से हराया था. उसके बाद से जब कभी न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर टी20 सीरीज खेलने आई हार का सामना करना पड़ा हैं. साल 2017 में न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जिसे भारतटीम इंडिया ने 2-1 से जीता. वहीं 2021 की सीरीज में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की टीम को 3-0 से व्हाइट वाश किया.

Share Now

संबंधित खबरें

\