IND vs NZ 1st ODI: रोहित शर्मा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले में MS Dhoni को छोड़ा पीछा; देखें आंकड़े
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज हैदराबाद में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मैच आज हैदराबाद (Hyderabad) में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) (123) का रिकॉर्ड तोड़ा है.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह हैं. युवराज सिंह ने 71 छक्के लगाए हैं. रोहित ने यह मुकाम 238वें मुकाबले में हासिल किया है. रोहित शर्मा 29 शतक और तीन दोहरे शतक भी लगा चुके हैं. रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 76, श्रीलंका के खिलाफ 48, वेस्टइंडीज के खिलाफ 35, न्यूजीलैंड के खिलाफ 29*, बांग्लादेश के खिलाफ 25, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 18, पाकिस्तान के खिलाफ 16, इंग्लैंड के खिलाफ 11, जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच, आयरलैंड के खिलाफ तीन और यूएई के खिलाफ एक छक्का जड़ चुके हैं.
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड भी तोड़ा है. वह रन बनाने के मामले में उनसे आगे निकल गए हैं. वह मैच में 34 रन बनाकर आउट हुए. इसी के साथ रोहित शर्मा ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
इस मैच में रोहित शर्मा ने 38 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली. इस दौरान रोहित शर्मा ने 4 चौके और 2 छक्के जड़े. इसी के साथ रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट में कुल 125 छक्के हो गए हैं. इस तरह रोहित शर्मा भारत में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने अपने करियर में 130 वनडे मैचों में 123 छक्के जमाए थे.
भारतीय जमीन पर वनडे में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा- 125 छक्के
एमएस धोनी- 123 छक्के
सचिन तेंदुलकर- 71 छक्के
विराट कोहली- 66 छक्के
युवराज सिंह - 65 छक्के