IND vs NED: नीदरलैंड्स के खिलाफ इन घातक खिलाड़ियों को मिल सकता है रेस्ट, फिर सेमीफाइनल में मचाएंगे कोहराम
World Cup 2023 IND vs NED: रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है. कल यानी रविवार को टीम इंडिया का मुकाबला नीदरलैंड्स के साथ हैं. कल के मुकाबले में इन दिग्गज खिलाड़ियों को आराम मिल सकता हैं.
मुंबई: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) में अब तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अभी तक 8 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. अब टीम इंडिया 12 नवंबर को नीदरलैंड्स (Netherlands) के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेलेगी. नीदरलैंड्स की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. ऐसे में ये मैच महज औपचारिकता रह गया है.
टीम इंडिया और नीदरलैंड्स के बीच मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप का 45वां मैच बैंगलुरु में खेला जाएगा. रविवार को खेले जाने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार है. यह सेमीफाइनल से पहले इस वर्ल्ड कप के लीग का आखिरी मुकाबला होगा. टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस बार दमदार प्रदर्शन किया है. ENG vs PAK, World Cup 2023 Live Score Update: पाकिस्तान की टीम को लगा दूसरा झटका, सलामी बल्लेबाज फखर जमान लौटे पवेलियन
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कप्तान रोहित शर्मा सेमीफाइनल से होने वाले इस मैच में अपने कुछ अहम खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं. 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले सेमीफाइनल मैच से पहले रोहित शर्मा अपने इन तीन खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता हैं रेस्ट
जसप्रीत बुमराह: इस लिस्ट में सबसे पहला नाम घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का है. जसप्रीत बुमराह ने मौजूदा वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. जसप्रीत बुमराह ने 8 मैचों में 15 विकेट लिए हैं, और बल्लेबाजों को एक-एक रन बनाने के लिए तरसा दिया है. जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी का फायदा दूसरे छोर से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों को भी होता है. ऐसे में रोहित शर्मा सेमीफाइनल मैच से पहले जसप्रीत बुमराह को एक मैच का आराम दे सकते हैं.
मोहम्मद सिराज: इस लिस्ट में दूसरा नाम स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का है. मोहम्मद सिराज ने भी मौजूदा वर्ल्ड कप में अभी तक सभी मैच खेले हैं. मोहम्मद सिराज ने अभी तक 8 वर्ल्ड कप मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं, और अपनी आक्रमक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया है. लिहाजा, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सेमीफाइनल मुकाबले को देखते हुए मोहम्मद सिराज को भी नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले मैच में आराम दे सकते हैं.
कुलदीप यादव: मौजूदा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन किया है. कुलदीप यादव ने बीच के ओवर्स में रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर विरोधी टीम के बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई अवसर नहीं दिया है. इस वर्ल्ड कप में कुलदीप यादव ने अभी तक 8 मैचों में कुल 12 विकेट चटकाए हैं, और काफी कम रन खर्च किए हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा कल के मुकाबले में कुलदीप को भी आराम दे सकते हैं.
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक 8 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. अब टीम इंडिया पहला सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेगी. नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच के बाद टीम इंडिया मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल खेलेगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.