IND vs NED, ICC World Cup 2023: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने एबी डिविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ बेंगलुरु में पहला छक्का जड़ते ही वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. एबी डिविलियर्स ने 2015 में 58 छक्के जड़ें थे. रोहित शर्मा ने एबी डिविलियर्स पीछे छोड़ते हुए इस साल 60 छक्के जड़ दिए हैं.

रोहित शर्मा (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने मौजूदा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) के सेमीफाइनल में अपनी जगह और पॉइंट्स टेबल में अपनी पोजिशन दोनों को पक्की कर ली है. ऐसे में अब टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मुकाबला खेलना तो तय है. टीम इंडिया ने मौजूदा वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है. टीम इंडिया ने अभी तक के 8 मैचों में से आठों में जीत हासिल की है और 16 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं.

दिवाली के मौके पर टीम इंडिया आज बेंगलुरु में नीदरलैंड्स से भिड़ रही हैं. टीम इंडिया और नीदरलैंड्स की टीम के बीच यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. 2023 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज का यह आखिरी मैच है. टीम इंडिया आज देश को दिवाली गिफ्ट देने के इरादे से मैदान में उतरी हैं. ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बरपाया कहर, बेहतरीन आकंड़ों पर एक नरज

टीम इंडिया लीग स्टेज के अपने सभी 9 मैच जीतकर सेमीफाइनल खेलना चाहेगी. इस बीच टीम इंडिया के रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. सिक्सर किंग इस मुकाबले के दौरान छक्के जड़ने के मामले में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास

'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने एबी डिविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रोहित शर्मा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ बेंगलुरु में पहला छक्का जड़ते ही वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. एबी डिविलियर्स ने 2015 में 58 छक्के जड़ें थे. रोहित शर्मा ने एबी डिविलियर्स पीछे छोड़ते हुए इस साल 60 छक्के जड़ दिए हैं.

एक कैलेंडर ईयर में वनडे में सबसे ज्यादा छक्के

रोहित शर्मा (2023)- 60 छक्के*

एबी डिविलियर्स (2015)- 58 छक्के

एक कप्तान के तौर पर एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के

रोहित शर्मा (2023)*- 24

इयोन मोर्गन (2019)- 22

एबी डिविलियर्स (2015)- 21

एरोन फिंच (2019)-18

ब्रेंडन मैकुलम (2015)- 17

एक वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

विराट कोहली (2019)- 5

रोहित शर्मा (2023)*- 4

मोहम्मद अजहरुद्दीन (1992)- 4

सौरव गांगुली (2003)- 3

एमएस धोनी (2015)- 2

बतौर सलामी बल्लेबाज 14000 रन पूरे

बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज 14,000 रन पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले केवल तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा से पहले टीम इंडिया के लिए यह कारनामा सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने किया था.

Share Now

Tags

Australia Australia and Bangladesh Australia vs Bangladesh Babar Azam bangladesh England England and Pakistan England Cricket England vs Pakistan ICC ICC One World Cup ICC One World Cup 2023 Jos Buttler Maharashtra Cricket Association Stadium Mitchell Marsh Netherlands ODI World Cup odi world cup 2023 Pakistan Pakistan and England Pakistan vs England PCB pune Team India Team India and Netherlands Team India vs Netherlands World Cup world cup 2023 आईसीसी आईसीसी वने वर्ल्ड कप आईसीसी वने वर्ल्ड कप 2023 इंग्लैंड इंग्लैंड और पाकिस्तान इंग्लैंड क्रिकेट इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश जोस बटलर टीम इंडिया टीम इंडिया और नीदरलैंड्स टीम इंडिया बनाम नीदरलैंड्स नीदरलैंड्स पाकिस्तान पाकिस्तान और इंग्लैंड पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड पीसीबी पुणे बांग्लादेश बाबर आजम महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मिशेल मार्श वनडे वर्ल्ड कप वनडे वर्ल्ड कप 2023 वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप 2023

\