IND vs IRE T20I Series 2023: कल खेला जाएगा टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच का पहला टी20 मुकाबला, जानें हेड टू हेड का रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह वाली कप्तानी वाली भारतीय स्क्वाड में कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है, जिसमें केकेआर के दिग्गज बल्लेबाज रिकूं सिंह और पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा मौजूद हैं. इसके अलावा कुछ ऐसे भी युवा खिलाड़ी हैं जो पहले टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं, जिसमें यशस्वी जयासवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार शामिल हैं.
मुंबई: कल यानी 18 अगस्त से टीम इंडिया (Team India) और आयरलैंड (Ireland) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) खेली जाएगी. टीम इंडिया की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के कंधें पर होगी. दोनों टीमों के बीच तीनों मैच द विलेज, डबलिन (The Village, Dublin) में खेले जाएंगे. ये मुकाबले भारतीय समयनुसार मुकाबलों की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. इससे पहले टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ (West Indies) दौरे पर गई थी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली टी20 सीरीज में हार के बाद अब टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस बार टीम की कमान जसप्रीत बुमराह संभालते नजर आएंगे, जो खुद लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच पहला मुकाबला मालाहाइड क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. Rishabh Pant Practice Match Video: कार एक्सिडेंट के बाद ऋषभ पंत ने पहली बार खेला प्रैक्टिस मैच, पुराने अंदाज में लगाये छक्के-चौके; फैंस खुश
टीम इंडिया और आयरलैंड टी20 हेड टू हेड
बता दें कि टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच ज्यादा टी20 मुकाबले नहीं खेले गए हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल पांच टी20 मुकाबले खेले हैं, जहां पूरी तरह से टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. टीम इंडिया ने आयरलैंड को सभी मुकाबलों में हराया है. पहली बार दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है.
कब, कहां कैसे देखें लाइव मैच
टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज़ को भारत में टीवी पर सपोर्ट्स 18 के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियोनसिनेमा एप और वेबसाइट पर देखने को मिलेगी.
टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को मिली जगह
जसप्रीत बुमराह वाली कप्तानी वाली भारतीय स्क्वाड में कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है, जिसमें केकेआर के दिग्गज बल्लेबाज रिकूं सिंह और पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जितेश शर्मा मौजूद हैं. इसके अलावा कुछ ऐसे भी युवा खिलाड़ी हैं जो पहले टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं, जिसमें यशस्वी जयासवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार शामिल हैं.
टी20 सीरीज़ का शेड्यूल
पहला मुकाबला: द विलेज, डबलिन में (18 अगस्त, शुक्रवार)
दूसरा मुकाबला: द विलेज, डबलिन में (20 अगस्त, रविवार)
तीसरा मुकाबला: द विलेज, डबलिन में (23 अगस्त, बुधवार).
दोनों टीमों का स्क्वाड
टीम इंडिया: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, रॉस एडेयर, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, फियोन हैंड, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क एडेयर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, थियो वैन वोर्कॉम, बेंजामिन व्हाइट, क्रेग यंग.