मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और आयरलैंड (Ireland) के बीच दो टी20 मैच (T20 Series) की सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया आयरलैंड के दौरे पर जाने वाली है. सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम की कमान दी गई है. दोनों टीमों के बीच डबलिन में 26 जून और 28 जून को दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे. तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया हैं. इस दौरे पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) नहीं खेलेंगे. ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर इंग्लैंड (England) में भारतीय टेस्ट टीम से जुड़ चुके हैं. IND vs ENG Series 2022: बर्मिंघम में इन भारतीय गेंदबाज ने मचाया हैं कोहराम, झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट
इससे पहले दोनों टीम के बीच तीन टी20 मुकाबले खेलें गए है, जिसमें से टीम इंडिया ने ही जीत दर्ज की है. ये दोनों मुकाबले भारतीय समय के अनुसार रात नौ बजे से शुरू होंगे. पहला मैच रविवार यानी 26 जून को खेला जाएगा, वहीं दूसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा.
दोनों मुकाबले सोनी के स्पोर्ट्स चैनल पर दिखाए जाएंगे. ये मुकाबले सोनी सिक्स और सोनी सिक्स एचडी पर देखा जा सकता हैं. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देखने को मिलेगी.
टीम में सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और राहुल त्रिपाठी की वापसी हुई है. सूर्यकुमार यादव चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल सके थे. वहीं संजू सैमसन पर टीम इंडिया ने एक बार फिर भरोसा दिखाया है. युवा बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया जिसके चलते राहुल त्रिपाठी को पहली बार टीम में शामिल किया गया है.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:-
टीम इंडिया: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), युजवेंद्र जहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक
आयरलैंड: एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडैर, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग