मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और आयरलैंड (Ireland) के बीच टी20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज डबलिन के मालाहाइड के द विलेज (The Village of Malahide, Dublin) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की शानदार वापसी के साथ, टीम इंडिया मजबूत नजर आ रही है.
टीम इंडिया ने आयरलैंड को शुरूआती 2 मैचों में हराकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है. सीरीज के आखरी मैच को जीतकर टीम इंडिया क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी. जसप्रीत बुमराह तीसरे मैच में उन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं जो शुरूआती मैचों में नहीं खेले. IND vs IRE 3rd T20I: आज खेला जाएगा टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
अपनी वापसी के बाद से कप्तान जसप्रित बुमराह ने अभी तक दो मैचों में 4.87 की इकोनॉमी से 4 विकेट चटकाए हैं. जबकि सीरीज के दूसरे मुकाबले में युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए प्लेयर ऑफ दी मैच आवार्ड जीता था. अब तीसरे टी20 में भी सभी को टीम इंडिया से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
हेड टू हेड आंकड़ें
इस मैदान पर अबतक कुल 19 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मुकाबले जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 9 मुकाबले जीते हैं. इस मैदान पर 2 टी20 मैच रद्द हुए हैं.
पिच रिपोर्ट
बता दें कि द विलेज डबलिन स्टेडियम पिच पर बल्लेबाजों को बढ़िया मदद मिलती है. थोड़े समय बाद इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती देखी जा सकती है. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाएगा बल्लेबाजों को रन बटोरने में और भी आसानी होती जाएगी. इस मैदान पर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट में आयरलैंड के एंडी बालबर्नी अपने 150वें टी20 मैच से एक गेम दूर हैं.
टी20 क्रिकेट में आयरलैंड के दिग्गज बल्लेबाज एंडी बालबर्नी को 100 छक्के पूरे करने के लिए पांच छक्कों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर शिवम दुबे को 2000 रन पूरे करने के लिए 65 रनों की दरकार है.
टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को 100 छक्के पूरे करने के लिए पांच छक्कों की आवश्यकता है.
टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के गेंदबाज शाहबाज अहमद को 50 विकेट तक पहुंचने के लिए तीन विकेट की जरूरत है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आयरलैंड के दिग्गज बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग को 400 चौके तक पहुंचने के लिए सात चौकों की आवश्यकता है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आयरलैंड के दिग्गज गेंदबाज मार्क अडायर को 100 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ दो विकेट की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में आयरलैंड के दिग्गज गेंदबाज कर्टिस कैंपर को 50 विकेट पूरे करने के लिए दो विकेट की दरकार है.
टी20 क्रिकेट में आयरलैंड के दिग्गज बल्लेबाज लोर्कन टकर को 50 छक्के पूरे के लिए दो बड़े हिट की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रिंकू सिंह को 150 चौके पूरे करने के लिए नौ चौकों की आवश्कयता है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आयरलैंड के लोर्कन टकर को 50 कैच पूरे करने के लिए चार कैच की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज संजू सैमसन को 500 चौके पूरे करने के लिए नौ चौकों की दरकार है.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आयरलैंड के दिग्गज बल्लेबाज लोर्कन टकर को 100 चौके पूरे करने के लिए सात चौकों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रिंकू सिंह को 50 कैच पूरे करने करने के लिए दो कैच की दरकार हैं.