IND vs IRE 1st T20I Pitch Report: शुक्रवार को खेला जाएगा टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच पहला मुकाबला, मालाहाइड स्टेडियम में बल्लेबाज या गेंदबाज किसका चलेगा जादू? जानें पिच रिपोर्ट
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) 18 अगस्त से आयरलैंड (Ireland) दौर पर तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) खेलेगी. टीम इंडिया की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के कंधें पर होगी. दोनों टीमों के बीच तीनों मैच द विलेज, डबलिन (The Village, Dublin) में खेले जाएंगे. ये मुकाबले भारतीय समयनुसार मुकाबलों की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. इससे पहले टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ (West Indies) दौरे पर गई थी.

वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली टी20 सीरीज में हार के बाद अब टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस बार टीम की कमान जसप्रीत बुमराह संभालते नजर आएंगे, जो खुद लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच पहला मुकाबला मालाहाइड क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. Asia Cup 2023: एशिया कप के वनडे फॉरमेट में इन टीमों ने गवाएं हैं सबसे ज्यादा मुकाबले, जानें टीम इंडिया कौनसे पायदान पर

पिच रिपोर्ट

बता दें कि द विलेज डबलिन स्टेडियम पिच पर बल्लेबाजों को बढ़िया मदद मिलती है. थोड़े समय बाद इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती देखी जा सकती है. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाएगा बल्लेबाजों को रन बटोरने में और भी आसानी होती जाएगी. इस मैदान पर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है.

इस मैदान पर अबतक कुल 17 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 मुकाबले जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 8 मुकाबले जीते हैं. इस मैदान पर 2 टी20 मैच रद्द हुए हैं.

टी20 सीरीज़ का शेड्यूल

पहला मुकाबला: द विलेज, डबलिन में (18 अगस्त, शुक्रवार)

दूसरा मुकाबला: द विलेज, डबलिन में (20 अगस्त, रविवार)

तीसरा मुकाबला: द विलेज, डबलिन में (23 अगस्त, बुधवार).

दोनों टीमों का स्क्वाड

टीम इंडिया: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, रॉस एडेयर, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, फियोन हैंड, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क एडेयर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, थियो वैन वोर्कॉम, बेंजामिन व्हाइट, क्रेग यंग.