India vs England Women's 1st ODI 2019: भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा है. भारतीय महिला टीम ने मेहमान टीम के सामने 203 रनों का लक्ष्य रखा है. बता दें कि इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. भारत के लिए पारी की शुरुआत स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्ज ने की. जेमिमा रोड्रिग्ज जहां 48 रन बनाकर आउट हुई वहीं स्मृति मंधाना 24 रन बनाकर आउट हुई. इस दोनों बल्लेबाजों के अलावा दीप्ति शर्मा ने (7), कप्तान मिताली राज ने (44), एच देओल ने (2), मोना मेशराम ने (0), तान्या भाटिया ने (25), झूलन गोस्वामी ने (30), एस पांडे ने (11), एकता बिष्ट ने (0), पूनम यादव ने नाबाद (0) रनों का योगदान दिया.
मेहमान टीम की तरफ से जार्जिया एल्विस, नैट शिवर, सोफी एकलेस्टोन ने क्रमशः दो-दो विकेट हासिल किए. आन्या स्रुबसोल को एक विकेट मिला. मेहमान टीम की तरफ से नैट शिवर ने तान्या भाटिया और एस पांडे को रन आउट किया. वहीं कैथरीन ब्रंट ने एकता बिष्ट को रन आउट किया.
ज्ञात हो कि भारतीय महिला टीम ने अपने पिछले दौरे पर न्यूजीलैंड की महिला टीम को उसी की सरजमीं पर 2-1 से हराकर वनडे सीरीज जीती थी. भारत के लिए इस वनडे सीरीज में हरमनप्रीत कौर टखने की चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गई हैं.