मुंबई: टीम इंडिया (India) ने रविवार को यहां हैडिंग्ले के नेट्स पर ट्रेनिंग शुरू की जिसमें सभी शीर्ष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. पांच मैचों की श्रृंखला (Series) के तीसरे टेस्ट के लिए लीड्स पहुंचने के तुरंत बाद भारतीय टीम ने अभ्यास शुरू किया. लॉर्ड्स (Lords) में दूसरे टेस्ट में 151 रन की जीत के साथ भारत श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है. सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से 29 अगस्त के बीच लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेला जाएगा. Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, इस खिलाड़ी की हो सकती है वापसी
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी शतक जड़ा था. उसके बाद विराट 49 इंटरनेशनल पारियां खेल चुके हैं, लेकिन शतक लगाने में सफल नहीं हुए. लीड्स टेस्ट में विराट के पास एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम करने का अच्छा मौका हैं.
बता दें कि कप्तान कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 23,000 रन पुरे करने से महज 63 रन दूर हैं. किंग कोहली ने अब तक 437 मैचों में 22,937 रन बनाए हैं. भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में उनसे ज्यादा रन राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने बनाए हैं. जहां सचिन के नाम सर्वाधिक 34,357 जबकि द्रविड़ के नाम 24,208 रन दर्ज हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा, माहेला जयवर्धने और जैक्स कैलिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा रन बनाए हैं.
दोनों टेस्ट मैचों में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. ऐसे में तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी. टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल अच्छे फॉर्म में हैं. इस बार कप्तान विराट कोहली पर सबकी निगाहें होगी. तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में लग रही है. इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करना चाहेगी.