IND vs ENG: इस दिग्गज खिलाड़ी ने चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया को दिया ये सुझाव, यहां पढ़ें पूरी खबर
बता दें कि ओवल की पिच से स्पिनरों को काफी ज्यादा मदद मिलती है. टीम इंडिया ने लंदन में 2018 में आखिरी टेस्ट खेला था. तब 38 विकेट गिरे थे, जिसमें से स्पिनरों ने 16 विकेट लिए थे. रमन ने सुझाव दिया कि अगर पिच पर नमी हो तो भारत को 4-1 तेज गेंदबाजी/स्पिन कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरना चाहिए.
मुंबई: भारत (India) बनाम इंग्लैंड (England) के बीच लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को हरा दिया. लीड्स टेस्ट में मिली हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने चौथे टेस्ट मैच में बदलाव के संकेत दिए हैं. चौथे टेस्ट में टीम में बड़ा बदलाव किया जा सकता है. इस बीच भारत के पूर्व ओपनर डब्ल्यूवी रमन (WV Raman) ने कप्तान कोहली को एक अहम सुझाव दिया हैं. IND vs ENG: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास ले सकता हैं इंग्लैंड का ये दिग्गज गेंदबाज, नाम जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
रमन ने चौथे टेस्ट में बदलाव की सलाह देने से परहेज किया और कहा कि विराट ने कहा था, कि वो पिच देखकर ही कोई फैसला लेंगे. लंदन की पिच कैसी होगी, वहां कैसे गेंदबाजों को मदद मिलेगी. इसके बाद ही प्लेइंग इलेवन का फैसला होगा. एक टेस्ट हारने के बाद जब सिर्फ चार दिनों बाद ही अगला टेस्ट खेलना पड़े, तो टीम प्रबंधन के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव करने में बड़ा मुश्किल होता है. विराट को प्लेइंग इलेवन चुनना वो भी बिना मैदान में पहुंचे, बहुत ज्यादा मुश्किल है.
बता दें कि ओवल की पिच से स्पिनरों को काफी ज्यादा मदद मिलती है. टीम इंडिया ने लंदन में 2018 में आखिरी टेस्ट खेला था. तब 38 विकेट गिरे थे, जिसमें से स्पिनरों ने 16 विकेट लिए थे. रमन ने सुझाव दिया कि अगर पिच पर नमी हो तो भारत को 4-1 तेज गेंदबाजी/स्पिन कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतरना चाहिए.
रमन ने कहा कि ओवल में पिच सूखी होती है. मगर पिछले दो साल में इस पिच का ज्यादा उपयोग नहीं हुआ हो और अगर उसमें नमी हो, तो मुझै भरोसा है कि कोहली एक बार फिर तेज गेंदबाजों पर ज्यादा निर्भर रहेंगे.
चौथे टेस्ट से अगर ईशांत शर्मा बाहर होते हैं, तो उनकी जगह आर अश्विन को मौका मिल सकता है. अश्विन को इंग्लैंड दौरे पर अभी तक मौका नहीं मिला हैं. अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में तीन विकेट झटके थे. इस सीरीज का अगला मुकाबला दो सितंबर से छह सितंबर के बीच लंदन स्थित द ओवल मैदान में खेला जाएगा.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा/ आर अश्विन.