IND vs ENG: आर अश्विन के सपोर्ट में उतरा ये दिग्गज खिलाड़ी, कहा- दूसरे टेस्ट मैच में मिलना चाहिए मौका
लक्ष्मण ने कहा है कि मैं निश्चित तौर पर आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करूंगा. इससे भारतीय टीम की गेंदबाजी में और मजबूती आ जाएगी. अश्विन अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम को मैच जिता सकते हैं और इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बना सकते हैं. अश्विन एक जबरदस्त गेंदबाज हैं.
मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच खेले गए पहले टेस्ट (Test) मैच में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) को मौका नहीं मिला. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान में उतरे थे. कोहली ने इस टीम कॉम्बिनेशन को सही बताया है. ऐसे में पहले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन पर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को तरजीह दी गई थी. ENG vs IND Test Series 2021: टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले Jack Leach का बड़ा बयान, कहा- भारत के खिलाफ श्रृंखला से हमारे स्तर का पता चलेगा
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 12 अगस्त से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट में अश्विन को खिलाने को लेकर पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने बड़ा बयान दिया हैं. लक्ष्मण के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए.
लक्ष्मण ने कहा है कि मैं निश्चित तौर पर आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करूंगा. इससे भारतीय टीम की गेंदबाजी में और मजबूती आ जाएगी. अश्विन अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम को मैच जिता सकते हैं और इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बना सकते हैं. अश्विन एक जबरदस्त गेंदबाज हैं.
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की. भारतीय तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन से कप्तान कोहली काफी खुश हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने पहली पारी में 46 रन देकर चार और दूसरी पारी में 64 रन देकर पांच विकेट लिए. बुमराह के अलावा शमी ने दोनों पारियों में कुल 4 विकेट लिए. वहीं, शार्दुल ठाकुर ने दोनों पारियों में दो-दो विकेट लिए. दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान कोहली रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन में से किसी एक को मौका देंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन का खेल बारिश के कारण बाधित रहने की वजह से मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. दोनों टीमों को ड्रॉ होने के कारण चार-चार अंक मिले. दोनों टीमों के बीच अब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अगला मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर 12 अगस्त से खेला जाएगा.