IND vs ENG: भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट से हो सकते हैं बाहर ये दिग्गज खिलाड़ी, ये बड़ी वजह आई सामने

बता दें कि कुछ समय पहले ऐसी खबर आई थी कि जोस बटलर एशेज सीरीज से भी अपना नाम वापस ले सकते हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले एक बयान में कहा था कि क्रिकेट के लिए मैंने बहुत त्याग किया है और फैमिली ने भी काफी त्याग किया है. एक लाइन होती है जिसके बाद आपको लगता है कि बस अब बहुत हो गया, मैं ये नहीं कर सकता.

india vs england ( photo credit : PTI)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 76 रन और पारी से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 5 टेस्ट की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.  चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लग सकता हैं. इंग्लैंड के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) आखिरी दो टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. ENG vs IND 3rd Test Day 4: लीड्स टेस्ट में मिली शानदार जीत के बाद Joe Root ने कहा- इस मैच में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया

जोस बटलर चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेल सकते हैं. अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से वो इन मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. कप्तान जो रूट ने कहा कि अगले कुछ दिनों में पता चल जाएगा. इस वक्त मैं आपको कुछ भी नहीं बता सकता हूं.

बता दें कि कुछ समय पहले ऐसी खबर आई थी कि जोस बटलर एशेज सीरीज से भी अपना नाम वापस ले सकते हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले एक बयान में कहा था  कि क्रिकेट के लिए मैंने बहुत त्याग किया है और फैमिली ने भी काफी त्याग किया है. एक लाइन होती है जिसके बाद आपको लगता है कि बस अब बहुत हो गया, मैं ये नहीं कर सकता.

बटलर ने कहा कि कोरोना हर किसी के लिए काफी चुनौतीपूर्ण है और हम सबको पता हैं कि ऑस्ट्रेलिया की पॉलिसी इसको लेकर कितनी कड़ी है. लंबे समय तक बायो-बबल में रहने में भी दिक्कत होती हैं. जब तक हमें ऑस्ट्रेलिया टूर के बारे में अच्छी तरह से पता नहीं चलता है तब तक आप कोई फैसला नहीं ले सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज खेलने से पहले इंग्लैंड की टीम अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे.

इंग्लैंड के लिए उनका एशेज और भारत के खिलाफ आखिरी दो मैचों में ना खेलना एक बड़ा झटका है. जोस बटलर ने आईपीएल के दूसरे चरण से भी अपना नाम वापस ले लिया है. राजस्थान रॉयल्स ने एक ट्वीट कर जानकारी दी. जोस बटलर के बाहर होने से आईपीएल में उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है. इस सीरीज का अगला मुकाबला दो सितंबर से छह सितंबर के बीच लंदन में खेला जाएगा.

Share Now

\