IND vs ENG: इन भारतीय धुरंधरों ने इंग्लैंड में बनाए सर्वाधिक टेस्ट रन, यहां देखें पूरी लिस्ट

बता दें कि इस दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों की असली परीक्षा होगी. पिछले इंग्लैंड दौरे पर भारत टेस्ट सीरीज हार गई थी. इस बार टीम इंडिया ने अच्छी तैयारियां की हैं और इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दे सकती है. इस दौरे में भारतीय बल्लेबाजों पर सबकी निगाहें होंगी.

सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ (Photo Credits: Getty Images)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) को 4 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेलनी है. इस बार टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का अच्छा मौका है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड में 14 साल से टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, ऐसे में टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का मौका हैं. टीम इंडिया पूरी तरफ से तैयार हैं. डब्ल्यूटीसी (WTC) में मिली हार के बाद भारत की यह पहली टेस्ट सीरीज होगी. ENG vs IND 1st Test Match 2021: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में इस मध्यक्रम बल्लेबाजी के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया

बता दें कि इस दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों की असली परीक्षा होगी. पिछले इंग्लैंड दौरे पर भारत टेस्ट सीरीज हार गई थी. इस बार टीम इंडिया ने अच्छी तैयारियां की हैं और इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दे सकती है. इस दौरे में भारतीय बल्लेबाजों पर सबकी निगाहें होंगी.

इन भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड में टेस्ट में बनाए हैं सर्वाधिक रन

सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं. इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है. सचिन ने कुल 17 मैचों में 30 पारियां खेलते हुए 54.31 की औसत से 1575 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 8 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं.

राहुल द्रविड़

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ हैं. राहुल द्रविड़ का इंग्लैंड में प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है. राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड में कुल 13 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 23 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 68.80 की औसत से कुल 1376 रन बनाए है,जिसमें कुल 6 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं.

सुनील गावस्कर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. गावस्कर ने इंग्लैंड में 16 टेस्ट मैचों की 28 पारियों में 41.14 की औसत से कुल 1152 रन बनाए हैं. इस दौरान गावस्कर ने इंग्लैंड में 2 शतक तथा 8 अर्धशतक भी लगाए हैं.

Share Now

\