IND vs ENG: इन भारतीय धुरंधरों ने टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में बनाए है सर्वाधिक रन, देखें लिस्ट
लॉर्ड्स के मैदान हर खिलाड़ी का सपना होता है कि इस मैदान पर शतक लगाए और अपना नाम लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज कराए। कई भारतीय खिलाडियों का भी नाम इस में शामिल है. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भारतीय तेज गेंदबाजों और सलामी जोड़ी के प्रदर्शन से काफी खुश हैं.
मुंबई: इंग्लैंड (England) के खिलाफ यहां ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन का खेल बारिश के कारण बाधित रहने की वजह से मैच ड्रॉ (Draw) पर समाप्त हुआ. दोनों टीमों को ड्रॉ होने के कारण चार-चार अंक मिले. अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 12 अगस्त से लॉर्ड्स (Lord's) में दूसरा टेस्ट मैच खेलना है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) अभी 0-0 से बराबर है. ENG vs IND Test Series 2021: इंग्लैंड के खिलाफ 77 रन बनाते ही इन 3 दिग्गज टेस्ट क्रिकेटरों को पीछे छोड़ देंगे कैप्टन कोहली
लॉर्ड्स के मैदान हर खिलाड़ी का सपना होता है कि इस मैदान पर शतक लगाए और अपना नाम लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज कराए। कई भारतीय खिलाडियों का भी नाम इस में शामिल है. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भारतीय तेज गेंदबाजों और सलामी जोड़ी के प्रदर्शन से काफी खुश हैं. पहली पारी में रोहित शर्मा (36) और केएल राहुल (84) ने टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े.
इन भारतीय बल्लेबाजों ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में बनाये हैं सर्वाधिक रन
राहुल द्रविड़
दीवार के नाम से मसहूर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा है. द्रविड़ ने वनडे और टेस्ट दोनों ही प्रारूपों में 10 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. लॉर्ड्स के मैदान पर उनका रिकॉर्ड शानदार है. द्रविड़ ने लॉर्ड्स के मैदान पर 4 टेस्ट मैच में 59 की औसत से 354 रन बनाए हैं. इस मैदान पर उनके नाम एक शतक भी दर्ज हैं.
सुनील गावस्कर
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं और दो अर्द्धशतक की मदद से 340 रन बनाए.
दिलीप वेंगसरकर
इस लिस्ट में दिलीप वेंगसरकर सबसे आगे हैं. दिलीप वेंगसरकर ने लॉर्ड्स के मैदान पर कुल 4 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 72.57 की औसत से 508 रन बनाए हैं. इस मैदान पर वेंगसरकर ने शानदार 3 शतक और एक अर्द्धशतक भी ठोका हैं.