IND vs ENG Test Series: पृथ्वी शॉ और सूर्याकुमार यादव को इंग्लैंड जाने में हो सकती है और भी देरी

इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम के पहले ही तीन खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. सलामी बल्लेबाज सुबमन गिल पैर की चोट के कारण बाहर होना पड़ा. ऑफ स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की उंगली में चोट लगी है, और तेज गेंदबाज अवेश खान, जो स्टैंडबाय खिलाड़ियों में से थे, उनके बाएं अंगूठे में फ्रैक्च र का सामना करना पड़ा है.

पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव (Photo Credits: PTI and Instagram)

नई दिल्ली: पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को इंग्लैंड (England) रवाना होना था, पर अब इसमें अब दरी हो सकती है. शॉ और सूर्या को इंग्लैड के साथ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. दोनों खिलाड़ियों के देर से जाने की वजह यह बताई जा रही है कि हाल में ही श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) पर भारतीय खिलाड़ी कृणाल पांड्या (Krunal Pandya) कोरोना के चपेट में आ गए हैं और शॉ और सूर्या कृणाल के नजदीक पाए गए थे. दोनो खिलाड़ियों को श्रीलंका के साथ हो रहे तीन मैचों की सीरीज के खत्म होते ही इंग्लैंड रवाना होना था पर अब दोनो खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रखा गया है. ENG vs IND 1st Test Match 2021: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में इन 5 गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया

एक अधिकारी ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया, जब औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी तो वे इंग्लैंड जाएंगे.

इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम के पहले ही तीन खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पैर की चोट के कारण बाहर होना पड़ा. ऑफ स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की उंगली में चोट लगी है, और तेज गेंदबाज अवेश खान, जो स्टैंडबाय खिलाड़ियों में से थे, उनके बाएं अंगूठे में फ्रैक्च र का सामना करना पड़ा है.

इन खिलाड़ियों के चोटिल होने के चलते अभिमन्यु ईश्वरन को मुख्य टीम में शामिल करना पड़ा और शॉ और सूर्या को भी बुलाया गया है. टेस्ट सीरीज की शुरूआत 4 अगस्त से नॉटिंघम में होगी.

Share Now

\